Home National News CISF Recruitment 2022 : 540 हेड कांस्टेबल और एएसआई पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां, यहाँ देखें डिटेल्स

CISF Recruitment 2022 : 540 हेड कांस्टेबल और एएसआई पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां, यहाँ देखें डिटेल्स

0
CISF Recruitment 2022 : 540 हेड कांस्टेबल और एएसआई पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां, यहाँ देखें डिटेल्स

[ad_1]

हेड कांस्टेबल और एएसआई के 540 पदों को भरने के लिए जल्द ही सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (CISF) नोटिफिकेशन जारी करने वाला है I पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता सम्बंधित विवरण तथा अन्य जानकरियों के लिए यहाँ पढ़ें I

सीआईएसएफ भर्ती 2022

सीआईएसएफ भर्ती 2022

सीआईएसएफ भर्ती 2022: पैरा मिलिट्री फोर्सेज में जानें की इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, CISF यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्सज में जल्दी ही बम्पर भर्तियाँ जारी होने वाली हैंI जी हाँ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CISF जल्द ही हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के 540 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला हैI इन पदों में 418 पद हेड कांस्टेबल के और 122 पद एएसआई के हैं I यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो 26 सितंबर 2022 से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी।

जो उम्मीदवार CISF के पदों के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें CISF के द्वारा आयोजित एक फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) और दस्तावेजों का सत्यापन (DV) से गुजरना होगा, उसके बाद लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के लिए डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के लिए टाइपिंग टेस्ट होगा। ) और उसके बाद मेडिकल टेस्ट का आयोजन होगा I पदों के विवरण, तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे पढ़ें I

CISF Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन शुरू होने की तिथि – 26 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर 2022

CISF Recruitment 2022 वेतन :
हेड कांस्टेबल – पे लेबल-4 (25,500-81,100/- रु.)
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – पे लेवल-5 (29,200-92,300/-रु.)

CISF Recruitment 2022 पदों का विवरण :
हेड कांस्टेबल – 418 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) – 112 पद

CISF Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा :
उम्मीदवारों को न्यूनतम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए I

CISF Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया :
स्टेप-1 उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.in पर जाएं।
स्टेप-2 “login” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-3 एक नया पेज खुलेगा। “New Registration” बटन पर क्लिक करें, और विवरण दर्ज करें
स्टेप-4 ‘डिक्लेरेशन’ को ध्यान से पढ़ें, अगर आप डिक्लेरेशन से सहमत हैं तो ‘फाइनल सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-5 अपने user name के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और आपके ईमेल पर भेजे गए ऑटो-जेनरेटेड पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा ।
स्टेप-5 सीआईएसएफ भर्ती वेबसाइट यानी https://cisfrectt.in पर लॉग इन करें और ‘एएसआई/स्टेनो और एचसी/मंत्रिस्तरीय-2022’ टैब पर क्लिक करें।
स्टेप-6 आवश्यक विवरण जैसे ‘रजिस्ट्रेशन नंबर’, ‘पासवर्ड’ और ‘कैप्चा’ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपने विवरण की पुष्टि करें
स्टेप-7 एक बार आवेदन पत्र पूरी तरह से भर जाने के बाद, घोषणा को ध्यान से पढ़ें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
स्टेप-8 अपना हाल का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें
स्टेप-9 अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
Step-10 भरे हुए फॉर्म का I का प्रिंट आउट ले लें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here