Home National News दिल्ली की इस सरकारी स्कूल टीचर का पढ़ाने का तरीका अनोखा है, वायरल हो रहा है डांस वीडियो

दिल्ली की इस सरकारी स्कूल टीचर का पढ़ाने का तरीका अनोखा है, वायरल हो रहा है डांस वीडियो

0
दिल्ली की इस सरकारी स्कूल टीचर का पढ़ाने का तरीका अनोखा है, वायरल हो रहा है डांस वीडियो

[ad_1]

Teacher Viral Dance Video: बता दें हर कोई इस वीडियो में टीचर और स्टूडेंट का डांस देखकर उनका फैन हो गया है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है.

निर्माण तिथि: 12 मई, 2022 13:01 IST
संशोधित तिथि: 12 मई, 2022 13:11 IST

दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षक वीडियो

दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षक वीडियो

शिक्षक वायरल नृत्य वीडियो: दिल्ली के एक सरकारी स्कूल टीचर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षिका अपनी छात्रा के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है. बता दें हर कोई इस वीडियो में टीचर और स्टूडेंट का डांस देखकर उनका फैन हो गया है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है.

आपको बता दें जब कोई अपने काम को केवल जिम्मेदारी की तरह नहीं लेता बल्कि उसे आनंद लेते हुए करता है तो रिजल्ट भी चौंकाने वाले आते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अब दिल्ली की सरकारी स्कूल की टीचर मनु गुलाटी का ले सकते हैं. मनु गुलाटी हमेशा अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए नए-नए नियम अपनाती रहती हैं.

डांस वीडियो वायरल

हाल ही में मनु गुलाटी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल एक बच्ची क्लास में डांस कर रही थी. उनकी टीचर मनु गुलाटी उसका हौसला बढ़ा रही थी. बच्चों ने इसी दौरान कहा कि मैम आप भी डांस कीजिये. टीचर ने भी हरियणावी गाने पर डांस कर दिए. इसके बाद बच्चों ने जमकर तालियां बजाई.

65 हजार से ज्यादा लाइक

टीचर और छात्रों के इस डांस वीडियो को अब तक 65 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने शिक्षक और छात्र के रिश्तों को लेकर अच्छे कमेंट्स किए. बता दें कोई कह रहा है कि ऐसी शिक्षक हमें क्यों नहीं मिली तथा कोई उनके ऐसे पढ़ाने को बच्चों का बचपन यादगार बनाने से जोड़ रहा है.

दिल्ली सरकार ने की प्रशंसा

उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार की ओर से भी उन्हें प्रशंसा मिली है कि वे सभी सरकारी स्कूल शिक्षकों के लिए उदाहरण हैं. यदि शिक्षक एवं छात्र के बीच ऐसा संबंध हो तो पढ़ाई मजेदार बन जाए.

मनु गुलाटी कौन है?

मनु गुलाटी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की टीचर है. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल की टीम की तरफ से अमेरिका की तत्कालीन फर्स्ट लेडी मेलोनिया ट्रंप की अगुवानी स्कूल में की थी. मनु गुलाटी बहुत से पुरस्कार जीत चुकी हैं. वे अपनी पढ़ाने की तकनीक के वजह से काफी लोकप्रिय हैं. मनु गुलाटी पीएचडी स्कॉलर भी हैं तथा मुख्य रूप से टीजीटी इंग्लिश की टीचर हैं.

Jagran Play

रोमांचक गेम्स खेलें और जीतें एक लाख रुपए तक कैश



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here