Home Muzaffarpur Toll Tax Alert: मुजफ्फरपुर के एनएच पर अब टोल टैक्स हुआ महंगा, जानें NHAI का नया रेट

Toll Tax Alert: मुजफ्फरपुर के एनएच पर अब टोल टैक्स हुआ महंगा, जानें NHAI का नया रेट

0
Toll Tax Alert: मुजफ्फरपुर के एनएच पर अब टोल टैक्स हुआ महंगा, जानें NHAI का नया रेट

[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के हाईवे पर कल से गाड़ी दौड़ाना महंगा होगा. दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि का ऐलान किया है. इस कारण से मुजफ्फरपुर से बरौनी जाने के क्रम में एनएच-28 पर महंत मनियारी टोल समेत अन्य कई टोल प्लाजा का किराया बढ़ाया गया है. सभी रूटों में टोल प्लाजा बढ़ाने के साथ राहत की बात यह है कि केवल मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड के लिए टोल प्लाजा के किराया में थोड़ी कटौती की गई है.

मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया जाने वाली मैठी टोल प्लाजा के टोल का भी किराया बढ़ा दिया गया है. इस एनएच-57 पर अब चार चक्का के हल्के वाहनों के लिए सिंगल जर्नी का 140 और 24 घंटे में वापसी वाली डबल जर्नी का किराया 210 वसूला जाएगा, जो पहले से बढ़ाया गया है.

4 चक्के के हल्के वाहन से ले रहे 45 रुपया टोल टैक्स

मुजफ्फरपुर से बरौनी जाने के क्रम में एनएच-28 पर महंत मनियारी टोल पर अभी सिंगल जर्नी के लिए 4 चक्के के हल्के वाहन के लिए 45 रुपया टोल टैक्स लिए जा रहे हैं. जिसमें 24 घंटे के भीतर डबल जर्नी यानी वापसी के लिए 70 का किराया लिया जा रहा है.

वहीं इस रूट पर हल्के कमर्शियल वाहन, मिनी बस, मालवाहक वाहनों के लिए सिंगल जर्नी पर 80 रुपया टोल टैक्स वसूला जाएगा. इन गाड़ियों के लिए 24 घंटे में वापसी पर 120 वसूले जाएंगे. अभी इन वाहनों से सिंगल जर्नी पर 75 और 24 घंटे में वापसी पर 115 रुपया टोल टैक्स लिया जाता है. नया रेट 1 अप्रैल से लागू होगा.

एनएच-28 के लिए भी टोल किराए में बढ़ोतरी

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और गोपालगंज जाने के लिए रास्ते में पड़ने वाले गोविंदपुर टोल प्लाजा पर भी टोल किराया में बढ़ोतरी की गई है. वर्तमान समय में 4 चक्के के हल्के वाहन के लिए यहां सिंगल जर्नी का 40 और 24 घंटे में वापसी के लिए डबल जर्नी का 60 रुपया वसूला जाता है. इसमें 5 रुपया बढ़ाया गया है.

इसके बाद सिंगल जर्नी का 45 और डबल जर्नी का रेट 65 रुपया कर दिया गया है. वहीं, अगर बात मालवाहक वाहन की करें, तो हल्के कमर्शियल गाड़ियों के लिए सिंगल जर्नी का किराया अभी 65 रुपया और डबल जर्नी का 100 रुपया निर्धारित था. जिसे बढ़ाकर 1 अप्रैल से सिंगल जर्नी का 70 और डबल जर्नी का 105 रुपया कर दिया गया है.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here