मुजफ्फरपुर। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रविरोधी एवं अराजक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न किए जाने की रिपोर्ट के बाद डीएम प्रणव कुमार ने पदाधिकारियों को अलर्ट किया है। उन्होंने सभी एसडीओ, डीएसपी और एसडीपीओ को जिले में सतर्कता बरतने एवं विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसके आलोक में एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को बेतार संवाद जारी किया है।
इसमें सभी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी रखने को कहा गया है। मालूम हो कि विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को पत्र भेजकर अलर्ट किया था। इसमें राज्य में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है। दरभंगा जंक्शन, बांका के एक शिक्षण संस्थान व सिवान में बम विस्फोट को लेकर विशेष अलर्ट किया गया है।
डीएम एवं एसएसपी ने किया परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास
गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पंडित नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त यहां झंडा फहराएंगे व परेड की सलामी लेंगे। इसकी तैयारी का डीएम प्रणव कुमार एवं एसएसपी जयंत कांत ने जायजा लिया। दोनों पदाधिकारियों ने परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान डीडीसी आशुतोष द्विवेदी भी मौजूद थे।