Home Muzaffarpur दो राशन कार्ड रखने वालों के लिए बुरी खबर, बिहार सरकार ने जारी किया अल्टीमेट

दो राशन कार्ड रखने वालों के लिए बुरी खबर, बिहार सरकार ने जारी किया अल्टीमेट

0
दो राशन कार्ड रखने वालों के लिए बुरी खबर, बिहार सरकार ने जारी किया अल्टीमेट

बगहा। Ration Card Update News: दो या उससे अधिक प्रदेशों का राशनकार्ड बनवाकर खाद्यान्न का उठाव करने वाले उपभोक्ताओं को प्रशासनिक स्तर पर हफ्ते भर की मोहलत दी गई है। इस समयावधि में उपभोक्ताओं को अन्य राज्यों की उपभोक्ता सूची से अपना नाम कटवाकर इसका साक्ष्य उपलब्ध कराना होगा।

यह समयसीमा बीत जाने के बाद उपभोक्ताओं को दूसरा मौका नहीं मिलेगा और यह मान लिया जाएगा कि उन्हें बिहार में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था का लाभ नहीं लेना है। इसके साथ ही संबंधित उपभोक्ता का राशनकार्ड रद कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बगहा अनुमंडल के सभी सातों प्रखंडों को मिलाकर ऐसे 11586 उपभोक्ता चिन्हित किए गए हैं। इन उपभोक्ताओं का आधारकार्ड जब राशनकार्ड से लिंक हो गया तो यह गड़बड़ी सामने आई कि वे दो या उससे अधिक राज्यों का राशनकार्ड बनवाकर दोहरा लाभ उठा रहे हैं।

सरकार ने ऐसे उपभोक्ताओं की सूची अनुमंडल प्रशासन को उपलब्ध कराते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। आदेश के आलोक में सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया।

जिसका जवाब सात से 10 फरवरी के बीच अपने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में देना है। जवाब नहीं देने की स्थिति में भी उन्हें अयोग्य मानते हुए उनका नाम हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

बेटियों की शादी करने वाले कई परिवारों के राशनकार्ड पर भी सवाल

दूसरे प्रदेशों में जिन परिवारों ने अपनी बेटियों की शादी की है, उनके राशनकार्ड पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है। ऐसे उपभोक्ताओं को भी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा नोटिस भेजा गया है।

दरअसल, परिवार के राशनकार्ड में सभी सदस्यों का नाम और आधारकार्ड अंकित किया गया है। इस क्रम में शादी के पूर्व बेटियों का नाम व आधारकार्ड नंबर भी राशनकार्ड से अंकित कर दिया गया।

इसके बाद जब बेटियां ब्याह के बाद अपने ससुराल गई तो ससुराल पक्ष के राशनकार्ड में उनका नाम और आधारकार्ड नंबर अंकित हो गया। अब ऐसी स्थिति में एक ही उपभोक्ता का नाम दो राज्यों के उपभोक्ता सूची में दिखने लगा।

ऐसी परिस्थिति में राशनकार्ड पर सवाल उठाते हुए अनुमंडल कार्यालय से नोटिस जारी हो गया। पीड़ित उपभोक्ताओं ने साक्ष्य के साथ यह जानकारी उपलब्ध कराई है। ऐसे उपभोक्ताओं के राशनकार्ड से बेटियों का नाम विलोपित कर दिया जाएगा।

प्रखंड उपभोक्ताओं की संख्या

  • बगहा एक 753
  • बगहा दो 1917
  • रामनगर 425
  • पिपरासी 1093
  • भितहां 2318
  • मधुबनी 1727
  • ठकराहां 3353

बगहा दो में अबतक 1615 उपभोक्ताओं ने अपना पक्ष रखा

बगहा दो प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में मंगलवार को जवाब देने के लिए निर्धारित दूसरे दिन उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी रही। उपभोक्ताओं ने एमओ को आवेदक सौंपते हुए अपना पक्ष रखा।

आपूर्ति कार्यालय के कार्यपालक सहायक विनोद कुमार ने बताया कि दोहरा लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित कर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सभी को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के आलोक में कार्यालय पहुंचे उपभोक्ताओं ने अपना जवाब सौंपा।

सभी उपभोक्ताओं को यह बता दिया गया है कि वे कहीं एक ही जगह से जविप्र व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए सात दिनों के भीतर साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखें, जिसके आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

प्रखंड के कुल 1917 ऐसे उपभोक्ता चिन्हित हैं, जिनमें 1615 ने अबतक अपना पक्ष रखा है। इस मौके पर पवन कुमार,लल्लन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

 

source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here