[ad_1]
मुजफ्फरपुर : जन अधिकार पार्टी के मुखिया और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में पूर्व सांसद के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो मामला कोर्ट तक पहुंचा? पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने 21 जनवरी को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया था। इससे आहत होकर गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता देवांशु किशोर ने सोमवार को कदम उठाया।
मुजफ्फरपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (Chief Judicial Magistrate) की कोर्ट में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ परिवाद दायर किया। परिवादी के अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि आईपीसी और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं में यह परिवाद दायर किया गया है। परिवाद को न्यायालय ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 3 फरवरी मुकर्रर की है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
[ad_2]
Source link