Home Muzaffarpur Panchayat Shiv Swaroop: देख रहे हो विनोद..प्राह्लाद ‘चा’ के फौजी बेटे को है ये मलाल, नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी – are you listening vinod deputy chief prahlad chas son wants to install your toilet seat dont know what shiv swaroop of muzaffarpur is doing now – News18 हिंदी

Panchayat Shiv Swaroop: देख रहे हो विनोद..प्राह्लाद ‘चा’ के फौजी बेटे को है ये मलाल, नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी – are you listening vinod deputy chief prahlad chas son wants to install your toilet seat dont know what shiv swaroop of muzaffarpur is doing now – News18 हिंदी

0
Panchayat Shiv Swaroop: देख रहे हो विनोद..प्राह्लाद ‘चा’ के फौजी बेटे को है ये मलाल, नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी – are you listening vinod deputy chief prahlad chas son wants to install your toilet seat dont know what shiv swaroop of muzaffarpur is doing now – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर: ए विनोद! तुम्हारे टॉयलेट का सीट लगा कि नहीं. अपना ‘प्रह्लाद चा’ का बेटा था ना फौजी राहुल. ई कह रहा है कि मेरा मन है एक बार फिर से मैं जिंदा होकर पंचायत सीरीज के अंदर जाऊं और विनोद का टॉयलेट सीट खुद अपने हाथों से पहुंचा दूं, ताकि इस बार सीट नहीं टूटे. बहुत कष्ट है विनोद के जीवन में.

जी हां! ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज पंचायत के सिक्वल में उपमुखिया प्रह्लाद ‘चा’ के बेटे फौजी राहुल का किरदार निभाने वाले शिव स्वरूप मुजफ्फरपुर के ही रहने वाले हैं. वे कहते हैं कि इस चर्चित बेव सीरिज में उन्हें सभी के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन विनोद के साथ का सीन करने की हसरत अधूरी रह गई. खैर, अब शिव आगे बढ़ रहे हैं और एक नए प्रोजेक्ट के साथ आए हैं.

‘द स्क्रिप्ट’ में लीड रोल में हैं शिव स्वरूप
शिव स्वरूप ने बताया की हॉटस्टार पर ‘द स्क्रिप्ट’ नाम से बेहद ही अच्छी शॉर्ट फिल्म आई है. जिसमें मेन रोल में शिव स्वरूप दिख रहे हैं. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. शिव स्वरूप कहते हैं कि पंचायत-2 की लोकप्रियता के साथ-साथ खुद उनके जीवन में भी इस सीरीज में काम करने के बाद कई बदलाव आए.

‘दादी-नानी की कहानियों का मन ही मन बन जाता था हिस्सा’
शिव स्वरूप ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत में बताया कि मुजफ्फरपुर का होना उनके लिए गर्व की बात है. अभिनय के जीवन की शुरुआत कहीं ना कहीं मुजफ्फरपुर से ही हुई है. बचपन में दादी-नानी की कहानियों ने मुझे कई कहानियों का मन ही मन हिस्सा बना दिया. बाद में स्कूल की पढ़ाई की बाद जब दिल्ली आया तो थियेटर में अभिनय करना शुरू हुआ. राहुल आगे बताते हैं कि पंचायत-2 में काम करने का अवसर मिलेगा, ऐसा कभी सोचा नहीं था. राहुल बताते हैं, कास्टिंग के लिए अप्लाई करने के बाद मैं भूल गया था कि इतना बड़ा अवसर उन्हें मिल सकेगा.

‘विनोद के साथ एक भी सीन नहीं कर पाने का मलाल’
शिव स्वरूप बताते हैं कि पंचायत-2 के पात्र विनोद से आज दुनिया वाकिफ है. मैं खुद सोचता हूं कि कोई इंसान इतना नेचुरल एक्टिंग कैसे कर सकता है? शिव स्वरूप आगे बताते हैं कि इस सीरीज के सभी करैक्टर के साथ मेरा सीन रहा है, लेकिन विनोद के साथ सीन नहीं होने का मलाल मुझे ताउम्र रहेगा. काश! एक भी सीन में हम दोनों एक फ्रेम में आ जाते, तो यह मेरे लिए बड़ी बात होती.

टैग: बॉलीवुड नेवस, मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here