Home Muzaffarpur OMG! जब मुजफ्फरपुर की सड़क पर दिखे यमराज, तो बाइकसवारों के कैसे छूटे छक्के? देखें VIDEO

OMG! जब मुजफ्फरपुर की सड़क पर दिखे यमराज, तो बाइकसवारों के कैसे छूटे छक्के? देखें VIDEO

0
OMG! जब मुजफ्फरपुर की सड़क पर दिखे यमराज, तो बाइकसवारों के कैसे छूटे छक्के? देखें VIDEO

[ad_1]

रिपोर्ट – अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. शहर की सड़क पर मंगलवार को अचानक यमराज प्रकट हो गए! यह देखते ही कई लोग डर गए. उसके बाद यमराज ने बाइक सवारों से कहा ‘बहुत जल्दी है क्या?’ यह यमराज इस तरह भी लोगों को डराते दिखे कि ‘अगर नहीं मानोगे ट्रैफिक रूल तो मैं तुमसे मिलने आ जाऊंगा.’ सड़क पर इस तरह यमराज को खड़े देखकर धीरे धीरे कई लोग जुटने लगे, तो वहीं बच्चों में भी एक जिज्ञासा सी दिखी. थोड़ी ही देर में सबको पता चल गया कि यमराज के रूप में यह ट्रैफिक नियमों का संदेश देने की एक खास मुहिम थी.

दरअसल प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संस्था के सदस्य बीके संजीव कुमार ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए मुज़फ्फरपुर की सड़क पर इस खास अवतार में दिखे. यमराज का रूप धारण किए 48 वर्षीय संजीव ने बताया चूंकि लोग ट्रैफिक नियमों में बहुत कोताही करते हैं. हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के नियमों को तोड़कर न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा पैदा करते हैं इसलिए यमराज का रूप धारण कर उन्होंने ऐसे लोगों के मन में एक्सीडेंट का डर बिठाने के मकसद से यह स्वांग किया.

लोगों को डराने के लिए उन्होंने एक रिकॉर्डेड संदेश रोचक ढंग से तैयार किया. इसमें लाउडस्पीकर के ज़रिये सड़कों पर यह चेतावनी गूंजी कि नियम तोड़ जान दांव पर लगाने वालों को उठाने के लिए यमराज सड़कों पर घूम रहे हैं.

13 नवंबर तक अन्य शहरों में भी चलेगा अभियान

प्रजापति ब्रह्मकुमारी के बीके शिव प्रसाद ने बताया ट्रैफिक जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम 6 नवंबर को वैशाली के भगवानपुर से शुरू किया गया था. 13 नवंबर को समस्तीपुर में समाप्त होगा. प्रसाद के मुताबिक मंगलवार को मुज़फ्फरपुर की सड़कों पर हमने यमराज को उतारकर जागरूकता फैलाई, लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. प्रसाद और कुमार दोनों ने ही कहा कि इस मुहिम के नतीजे के तौर पर लोगों में सकारात्मक नज़रिया देखा गया.

टैग: Muzaffarpur news, ट्रैफ़िक नियम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here