Home Muzaffarpur Notice To SSP Muzaffarpur: किशोरी से गैंगरेप और हत्या मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग का मुजफ्फरपुर SSP को नोटिस

Notice To SSP Muzaffarpur: किशोरी से गैंगरेप और हत्या मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग का मुजफ्फरपुर SSP को नोटिस

0
Notice To SSP Muzaffarpur: किशोरी से गैंगरेप और हत्या मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग का मुजफ्फरपुर SSP को नोटिस

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थानाक्षेत्र में किशोरी से गैंगरेप और हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। बिहार मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरपुर एसएसपी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। एसएसपी को 15 सितंबर तक आयोग के सामने पेश होकर अपना जवाब देना होगा।


दिसंबर 2021 में किशोर की रेप के बाद की गई थी हत्या
घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र की है, जहां दिसंबर 2021 को एक किशोरी को अगवा कर लिया गया था। इसकी सूचना पिता ने थाने को तत्काल दी लेकिन, थाना स्तर से छह महीने बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया और उसकी निर्मम हत्या कर लाश पोखर में फेंक दी। लाश बरामद होने के बाद 21 दिसंबर 2021 को आरोपितों के विरुद्ध साहेबगंज थाने में कांड दर्ज किया गया।

पिता की अर्जी पर मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
पीड़ित पिता ने कहा कि अगर पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो पुत्री के साथ घटना नहीं घटती। इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन आरोपितों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से बिहार मानवाधिकार आयोग में अर्जी दाखिल की। आयोग ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी को नोटिस जारी किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here