Home Muzaffarpur Muzaffarpur: NI कार्य के चलते 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, 3 के बदले रूट, देखें लिस्ट

Muzaffarpur: NI कार्य के चलते 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, 3 के बदले रूट, देखें लिस्ट

0
Muzaffarpur: NI कार्य के चलते 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, 3 के बदले रूट, देखें लिस्ट

[ad_1]

अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. परिचालन संबंधित कार्यों को लेकर मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है. इस दौरान उक्त ट्रेन आगासोद, महादेवखेड़ी, अगासोद कार्ड लाइन के रास्ते जाएंगी. जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, वो अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. जबकि भोपाल मंडल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु मालखेड़ी स्टेशन पर एन.आई कार्य के मद्देनजर छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी है.

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

• गाड़ी संख्या 19053 दिनांक 11 नवम्बर एवं 18 नवम्बर को सूरत से खुलने वाली सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
• गाड़ी संख्या 19166 दिनांक 12.11.22/ 14.11.22 / 16.11.22 को दरभंगा से खुलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस
• गाड़ी संख्या 19054 दिनांक 13.11.22 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस
• गाड़ी संख्या 09465 दिनांक 11.11.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल
• गाड़ी संख्या 09466 दिनांक 14.11.22 को दरभंगा से खुलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल

यह ट्रेनें की गई हैं रद्द

• दिनांक 10.11.22 एवं 17.11.22 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
• दिनांक 12.11.22 एवं 19.11.22 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस
• दिनांक 14.11.22 को मदार जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस
• दिनांक 10.11.22 एवं 17.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस
• दिनांक 11.11.22 को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस
• दिनांक 13.11.22 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस
• दिनांक 16.11.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस
• दिनांक 19.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, भारतीय रेल, Muzaffarpur news, ट्रेन रद्द, रेलगाड़ी समय सारिणी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here