
[ad_1]
Muzaffarpur News Live : बिहार में भीषण गर्मी से लोग हलकान हैं। हाल ये है कि 30 के करीब जिलों में लोगों की आंखें आसमान में मॉनसून के आने का इंतजार कर रही हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में आम आदमी के साथ साथ विदेशी पशुओं पर भी गर्मी का असर पड़ा है। इसको लेकर पशुपालन विभाग ने कई सलाह दी है।

गर्मी से मुजफ्फरपुर के विदेशी मवेशी भी हलकान
देशी गाय और अन्य पशुओं पर इसका कम असर पड़ा है। लेकिन विदेशी किस्म के पशु पालन करने वाले पर ज्यादा असर दिख रहा है। जिसके कारण विदेशी पशुओं के दूध उत्पादन की क्षमता में कमी आई है। साथ ही गर्मी की वजह से ही भूख सहित कई अन्य समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं भीषण गर्मी को लेकर जिला पशु पालन पदाधिकारी डाक्टर शुभेंदु कुमार ने बताया की पशुओं को भी भीषण गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पशु को भूख में कमी आना सहित कई अन्य परेशानी हो रही है। इसका असर दूध के उत्पादन पर भी पड़ रहा है। विभाग ने पशुपालकों को उनके मवेशियों की बेहतर तरीके से देख रेख करने की सलाह दी है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link