Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: BRA बिहार विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर की होगी बहाली, 15 जनवरी से शुरू होगा इंटरव्यू, जानें डिटेल

Muzaffarpur News: BRA बिहार विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर की होगी बहाली, 15 जनवरी से शुरू होगा इंटरव्यू, जानें डिटेल

0
Muzaffarpur News: BRA बिहार विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर की होगी बहाली, 15 जनवरी से शुरू होगा इंटरव्यू, जानें डिटेल

[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. बिहार के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है. इस कमी को पिछले कुछ समय से गेस्ट लेक्चरर (अतिथि शिक्षक) बहाली के माध्यम से पूरा करने की कोशिश की जा रही है, ताकि हायर एजुकेशन के मामले में बिहार के छात्रों को भी कॉलेजों में अपने-अपने विषयों की पढ़ाई करने का पूरा अवसर मिल सके और उनकी डिग्री सिर्फ डिग्री भर ना रह जाए.मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर के बहाली के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी विश्वविद्यालय स्तर से की जा रही है. इंटरव्यू बोर्ड गठन से लेकर अन्य तमाम कागजी कार्यवाही भी की जा रही है.

400 गेस्ट लेक्चरर की होगी बहाली
विश्वविद्यालय में इस बार 400 गेस्ट लेक्चरर की बहाली होनी है. इसके लिए 1600 आवेदन आए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार कुल 2100 आवेदन आए थे, जिनमें 500 आवेदनों को त्रुटिपूर्ण रहने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया. बिहार विश्वविद्यालय के रजिस्टार प्रो. रामकृष्ण ठाकुर ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली को लेकर जनवरी के दूसरे सप्ताह यानी 15 जनवरी से इंटरव्यू की प्रक्रिया संभावित है.

मार्च से क्लास ले सकेंगे अतिथि शिक्षक
रजिस्टार प्रो. रामकृष्ण ठाकुर ने बताया किसबसे अधिक आवेदन हिंदी और इतिहास विषय में आए हैं. प्रो. रामकृष्ण आगे बताते हैं कि अतिथि शिक्षकों को बहाली 11 महीने के लिए की जाएगी. जनवरी महीने में इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त कर फरवरी में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद मार्च के महीने से चयनित अतिथि शिक्षक विश्वविद्यालय में कक्षा लेंगे. प्रोफेसर ठाकुर कहते हैं कि आवेदकों के एकेडमिक स्कोर के अनुसार सूची तैयार कर लिया गया है. इसी सूची के माध्यम से आवेदकों का इंटरव्यू लिया जाएगा. इंटरव्यू के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर ही अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है.

इंटरव्यू पैनल में रहेंगे एक्सपर्ट शिक्षक
अतिथि शिक्षकों के इंटरव्यू के लिए विशेष पैनल बनाया जा रहा है. इस विशेष पैनल में अन्य विश्वविद्यालयों के भी एक्सपर्ट बुलाए जा रहे हैं. एक्सपर्ट के माध्यम से इंटरव्यू कंडक्ट करा कर विश्वविद्यालय का प्रयास है कि छात्रों को अच्छे अतिथि शिक्षक उपलब्ध हो सके.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here