
[ad_1]
Marriage In Police Station: मुजफ्फरपुर में नौ साल पुराने प्यार को पाने के लिए युवती को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। युवक भी युवती से प्यार करता था, लेकिन जब उसके परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी, तो मामला थाने में पहुंचा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हुए।

हाइलाइट्स
- नौ साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
- जबरन शादी की कोशिश में दोनों परिवार में हुआ था मतभेद
नौ साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
दरअसल पूरा मामला यह है कि मनियारी थाने के अमरख निवासी 23 वर्षीय जीतू कुमार का पिछले नौ साल से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती मीनापुर के खेमाई पट्टी गांव की रहने वाली थी। वो युवक की बहन की चचेरी ननद भी है। बताया गया है कि जीतू हैदराबाद में कपड़ा सिलाई का काम करता है। पिछले माह परिवार के लोगों ने दूसरी जगह शादी उसकी तय कर दी थी। इससे लड़की सदमे में थी। उसने दो दिन पहले महिला थाने में आवेदन देकर कहा था कि नौ साल से वह जीतू से प्यार करती है। अब वह दूसरी जगह शादी कर रहा है। इसपर महिला थानेदार ने उसके प्रेमी को पकड़ कर थाने लायी। थाने में दोनों परिवारों की सहमति के बाद मंदिर परिसर में शादी करा दी गई।
जबरन शादी की कोशिश में दोनों परिवार में हुआ था मतभेद
जीतू का कहना है कि 2011 में अपनी बहन के घर खेमाई पट्टी में रहता था। वहां उसकी दीदी की चचेरी ननद से बातचीत होती थी। वर्ष 2016 के बाद वो हैदराबाद चला गया था। जीतू का आरोप था कि लड़की की मां जबरन उससे शादी कराना चाह रही थी। उसके घर पर हंगामा भी किया था। इस वजह से दोनों परिवार में मतभेद हुआ था। इस बीच उसकी शादी दूसरी जगह तय हुई थी. अब पुलिस उसको पकड़ कर थाने लायी है।उसकी शादी करायी गई है। अब दोनों साथ में खुश रहेंगे।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link