[ad_1]
पूछताछ करने पर पता लगा कि इस बम से रामनरेश सहनी ने इन टिफिन बम का इस्तेमाल अपने भाई रमेश सहनी की हत्या में करने वाला था। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं सभी बम को पानी में डाल दिया। इस बीच बम स्क्वॉयड की टीम को भी सूचना दी गई है, जो इसे डिफ्यूज करेंगी।
ऐसे रची थी भाई की हत्या की साजिश
बताया जा रहा कि करीब 250 ग्राम का एक टिफिन बम है। जिसे बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री मिलाकर तैयार किया गया है। हिस्ट्रीशीटर रामनरेश कई साल से आपराधिक मामले में लिप्त रहा है। बम बनाने में उसे माहिर माना जाता है। मामले में SSP जयंतकांत ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ चल रही है। ताकि बारूद उपलब्ध कराने वाले का पता लग सके।
Muzaffarpur News : बैंक से कर ली साढ़े 12 लाख की अवैध निकासी, CSP संचालक को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल ये बताया जा रहा कि जिस तरह के बम मिले हैं अगर वो फटते काफी नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप सा मच गया। पुलिस लगातार जांच में जुटी है। बम स्क्वॉयड की टीम भी बमों को निष्क्रिय करने के लिए बुलाई गई है।
[ad_2]
Source link