[ad_1]
रिपोर्ट: अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शाही लीची के लिए देश ही नहीं, विदेशों में भी चर्चित है. अभी लीची का सीजन है. ऐसे में फसल की उन्नत पैदावार के लिए किसान लीची के विशेषज्ञों के पास दौड़ लगा रहे हैं. किसानों को सही दिशा देने के लिए न्यूज़18 लोकल की टीम ने मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के पादप रोग के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार से बातचीत की.
बागों में रख दें मधुमक्खी के डिब्बे
राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार बताते हैं कि अभी लीची में परागण की क्रिया चल रही है. परागण के दौरान लीची के बागों में मधुमक्खी होने से फल की अच्छी उपज होती है, इसलिए लीची के बागों में अभी से ही मधुमक्खी के डिब्बे रखना शुरू कर देना चाहिए. 1 एकड़ जमीन में कम से कम 20 मधुमक्खी के डिब्बे रखें. इससे एक तो लीची का शहद भी तैयार होगा, ऊपर से शाही लीची का टेस्ट भी लाजवाब होगा.
फल आते ही ही जरूरी है सिंचाई
डॉ. विनोद कुमार बताते हैं कि फल लगने के बाद सबसे पहले सिंचाई की प्रक्रिया जरूरी है, क्योंकि मिट्टी को नमी चाहिए होती है. ऐसे में सिंचाई बेहद जरूरी है. फल सेट होने के बाद सिंचाई करने के साथ-साथ कीटनाशक का छिड़काव भी करें. इसके लिए अंतर ग्राही कीटनाशक बाजार में उपलब्ध है. इस छिड़काव से प्रारंभिक अवस्था में होने वाले फलों में कीट सही समय पर समाप्त हो जाएंगे. इसके बाद तीसरी प्रक्रिया के तौर पर किसानों को प्लानोफिक्स का छिड़काव भी करना आवश्यक है, जो एक प्रकार का हार्मोन है. इसे बड़ी सावधानी से 10 लीटर में 4 एमएल डालकर छिड़काव करने से लीची के फल नहीं झड़ते हैं. अगर सावधानी नहीं बरती गई तो फल ज्यादा झड़ सकते हैं.
छिड़काव के दौरान बरतें सावधानी
डॉ. विनोद कुमार बताते हैं कि इस प्लानोफिक्स के साथ किसी अन्य दवा को नहीं मिलाएं. हालांकि, वे यह भी कहते हैं कि जरूरी नहीं है कि प्लानोफिक्स का छिड़काव हर साल किया जाए. इसके साथ ही खेत में फर्टिलाइजर डालना भी जरूरी है. इसे दो बार डाला जाता है. एक बार फल सेट होने वक्त, तो दूसरी बार फल तोड़ने के समय. बताया कि कुछ दिनों में अब शाही लीची में फल सेट हो जायेंगे. उसके 10 दिन के बाद चाइना लीची में फल सेट होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, किसान, Muzaffarpur news
पहले प्रकाशित : अप्रैल 06, 2023, 22:08 IST
[ad_2]
Source link