
[ad_1]
रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर- देश-दुनिया में इन दिनों G-20 की चर्चा खूब है. यह चर्चा इसलिए भी है कि क्योंकि भारत इस बार इसकी मेजबानी कर रहा है. लेकिन आज हम आपसे G-20 की नहीं G-100 की बात करने जा रहे हैं. दरअसल, G-100 एक ऐसी संस्था है जहां विश्वभर की शक्तिशाली महिलाओं की रैंकिंग की जाती है. अब आप पूछेंगे कि इस G-100 जैसी संस्था का मुजफ्फरपुर से क्या कनेक्शन है? दरअसल मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित बैंकर्स कॉलोनी की रहने वाली रेणु पासवान को G-100 में स्थान दिया गया है. G-100 में शामिल होने के बाद रेणु पासवान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है.
महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली रेणु पासवान 11 वर्षों तक कॉरपोरेट कंपनी इंफोसिस में काम कर चुकी हैं. बाद में उन्होंने महिला जागरूकता को ही अपना काम बना लिया. G-100 नाम की संस्था में बिहार से चुने जाने वाली रेणु पहली महिला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल होने वाली रेणु बताती हैं कि महिलाओं के पास अपार ताकत होती है. वो किसी भी मुकाम पर पहुंच सकती है.
जॉब के दौरान ही बढ़ गया था झुकाव
रेणु बताती हैं कि महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत इंफोसिस में जॉब के दौरान ही हो गई थी. वहां से वह महिला सशक्तिकरण के विषयों पर मुखरता से अपनी बात रखती थी. रेणु ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी किताब लिखना शुरू किया. उसके बाद महिलाओं के बारे में जाना, पढ़ा और लैंगिक समानता पर काम करने लगी. रेणु ने लैंगिक समानता पर अब तक तीन किताबे लिखी हैं.
राष्ट्रपति से हुई महिला सशक्तिकरण पर चर्चा
रेणु बताती हैं कि राष्ट्रपति से मिलना उनके जीवन के सबसे अहम पलों में से है. उन्होंने बताया कि महामहिम ने मुलाकात के दौरान उनके कामों को जाना, फिर उनसे लंबी चर्चा की. राष्ट्रपति ने बताया की उनके कामों की शुरुआत भी ऐसे ही हुई थी. उन्होंने रेणु को शाबाशी दी और कहा की आगे बढ़ते रहो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : जनवरी 07, 2023, 13:39 IST
[ad_2]
Source link