Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: लीची की नगरी में सेब पैदा कर यह किसान कमा रहा है लाखों, जानें कैसे

Muzaffarpur News: लीची की नगरी में सेब पैदा कर यह किसान कमा रहा है लाखों, जानें कैसे

0
Muzaffarpur News: लीची की नगरी में सेब पैदा कर यह किसान कमा रहा है लाखों, जानें कैसे

[ad_1]

रिपोर्ट : अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के एक किसान ने कमाल कर दिया है. यहां की जो जमीन अबतक अपनी शाही लीची के लिए मशहूर रही है, वहां की मिट्टी पर अब बड़े पैमाने पर सेब की भी खेती होने लगी है.

बता दें कि मुसहरी के नरौली गांव में रहनेवाले राज किशोर सिंह कुशवाहा ने 12 कट्ठा के बगीचे में तीन किस्म के सेब के करीब ढाई सौ सेब पौधे लगाए हैं. जिले में अब लोग उन्हें एपलमैन के नाम से संबोधित करने लगे हैं. राज किशोर कहते हैं कि जैसे-जैसे पौधे बड़े होंगे, प्रति पेड़ से तकरीबन 50 से 100 किलो तक फल प्राप्त किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि 250 पेड़ से पहले सीजन में दो लाख की आमदनी हुई है.

सीकर में बाग देखकर आया प्लान

राज किशोर बताते हैं कि पांच साल पहले वे राजस्थान के सीकर गए थे. वहां उन्होंने एक किसान राम करण का सेब का बाग देखा. बाग देखकर उनके मन में विचार आया कि क्या सेब की उपज मुजफ्फरपुर में भी हो सकती है. क्यों न इसे अब अपने शहर में भी उगाया जाए. उसके बाद राज किशोर हिमाचल गए और वहां से सेब के 250 पौधे खरीदकर लाए. इसे अपने गांव मुसहरी के बाग में लगाया. राज किशोर बताते हैं कि उस समय एक पौधे की कीमत तकरीबन 100 रुपए थी.

गर्म प्रदेश के लिए हैं तीन किस्म के सेब

राज किशोर को उनकी सेब की खेती की वजह से लोग उन्हें एप्पल मैन कह कर बुलाने लगे हैं. राज किशोर ने बताया कि गर्म प्रदेश में उगाने के लिए सेब की कुछ खास प्रजातियां हैं. जिसमें हरमन 99, अन्ना और डोरसेट गोल्डन नाम की तीन प्रजातियां मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर के इलाकों के लिए अनुकूल हैं. इनकी खेती कर अच्छी आमदनी की जा सकती है. राज किशोर कहते हैं कि धीरे-धीरे बिहार के विभिन्न जिले में किसान सेब की खेती करने लगेंगे. इससे आने वाले दिनों में यहां के किसान भी सेब का विकल्प देंगे.

टैग: सेब, फल, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here