Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: रेड लाइट एरिया की बेटी बनीं NHRC सलाहकार, नसीमा खातून की जुबानी संघर्ष की कहानी

Muzaffarpur News: रेड लाइट एरिया की बेटी बनीं NHRC सलाहकार, नसीमा खातून की जुबानी संघर्ष की कहानी

0
Muzaffarpur News: रेड लाइट एरिया की बेटी बनीं NHRC सलाहकार, नसीमा खातून की जुबानी संघर्ष की कहानी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: मानवाधिकार रक्षकों और गैर सरकारी संगठनों पर NHRC (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) के सलाहकार कोर ग्रुप कि सदस्य‌ की सूची जारी की गई है।‌ उसमें वंचित जमात से आने वाली परचम संगठन की सचिव नसीमा खातून को भी नॉमिनेट किया गया है। नसीमा ने बताया कि ‌अपने वंचित समाज के हक और अधिकार की लड़ाई अब आगे बढ़ रही है। अपने समाज के सभी बुजुर्गों के आशीर्वाद और साथियों के प्यार और कामना से बड़ी जवाबदेही राष्ट्रीय स्तर पर मिली है। देश की सर्वोच्च न्यायिक संगठन मानव अधिकार आयोग की ओर से मानवाधिकार रक्षकों और गैर सरकारी संगठनों पर NHRC के सलाहकार कोर ग्रुप कि सदस्य के रुप में शामिल होने का मौका दिया गया है।

नसीमा ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में रेड लाइट एरिया है। कहीं बड़े तो कहीं छोटे रूप में। वह रेड लाइट एरिया की बेटी है। यहां जन्म ली पढी और पिछले दो दशक से रेड लाइट एरिया के लोगों को संवैधानिक अधिकार दिलाने, यहां की बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहल कर रही है। इसी कड़ी में वह परचम संगठन के माध्यम से जगह-जगह पर जागरुकता अभियान कर लोगों को शिक्षा और अपने अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है।‌

इसके साथ यहां के बच्चों को‌‌ लिखने और अपनी बातों को रखने के लिए बेहतर मौका मिले इसके लिए जुगनू हस्तलिखित पत्रिका निकालती है। अब आने वाले दिनों में मानव अधिकार आयोग के फोरम पर भी यहां की महिलाओं और बच्चों की होने वाली परेशानी प्रमुखता से रखी जाएगी। सदस्य बनाए जाने पर रेड लाइट एरिया की महिलाओं और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here