Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत, चार घायल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत, चार घायल

0
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत, चार घायल

[ad_1]

Road Accident: मुजफ्फरपुर में ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मुजफ्फरपुर में हादसा
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट में सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

सड़क किनारे तरबूज बेच रहे थे स्थानीय किसान

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर किसान तरबूज बेच रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा


सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला। उन्होंने बताया कि मृतकों में 2 लोग स्थानीय हैं और 1 बाहरी हैं। सभी मृतकों और घायलों की शिनाख्त की जा रही हैं। मौके पर पहुंची सरैया थाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद चालक मौके पर छोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Muzaffarpur News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here