Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : बिहार सीनियर महिला टीम में खेलेगी मुजफ्फरपुर की आराध्या, राष्ट्रीय फलक पर दिखाएगी जलवा

Muzaffarpur News : बिहार सीनियर महिला टीम में खेलेगी मुजफ्फरपुर की आराध्या, राष्ट्रीय फलक पर दिखाएगी जलवा

0
Muzaffarpur News : बिहार सीनियर महिला टीम में खेलेगी मुजफ्फरपुर की आराध्या, राष्ट्रीय फलक पर दिखाएगी जलवा

[ad_1]

रिपोर्ट – अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर की बेटियां क्रिकेट के क्षेत्र में भी न सिर्फ अपना हाथ आजमा रही हैं, बल्कि बड़े स्तर के खेलों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. मुजफ्फरपुर के मतलूपुर गांव के रविकांत झां उर्फ दिलीप झां की बेटी आराध्या का अब बीसीसीआई की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. आराध्या के बीसीसीआई की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद पूरे गांव में हर्ष का माहौल बना हुआ है. उसके परिवारजनों का कहना है कि अब आराध्या राष्ट्रीय फलक पर अपने दमखम का प्रदर्शन कर पाएगी.

गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में होगा टूर्नामेंट

बताया गया कि बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाली आराध्या गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में शुरू होने वाले सीनियर वूमेंस वनडे ट्रॉफी में खेलेगी. गुवाहाटी में आयोजित होने वाले टर्नामेंट में बिहार टीम का मुकाबला हैदराबाद, महाराष्ट्र एवं गोवा की टीमों से होना है. यहां आराध्य बिहार टीम की ओर से खेलेगी. टूर्नामेंट को लेकर आराध्या खूब पसीना बहा रही है.

विकेटकीपर बल्लेबाज है आराध्या

आराध्या विकेटकीपर बल्लेबाज है. आराध्या ने अपने क्रिकेट का प्रयास मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय के मैदान से किया है. आराध्या के कोच दिनेश सिंह रहे हैं. आराध्या क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की खिलाड़ी है. आराध्या ने यह मुकाम अपने ग्राउंड में बहाए पसीने की बदौलत पाया है. क्रिकेटर के तौर पर आराध्या एक तेज विकेटकीपर के साथ-साथ एक अच्छी बल्लेबाज भी है. आराध्या के बिहार टीम में आने की वजह से बिहार क्रिकेट टीम को एक अच्छी विकेटकीपर के साथ-साथ एक बल्लेबाज भी मिलेगी. ऐसे में अब आराध्या जैसी खिलाड़ी का नेशनल टीम में खेलने का रास्ता भी साफ होगा.आराध्या का उद्देश्य है कि वह एक दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से खेलें.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here