Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: बिहार विश्वविद्यालय ने जारी किया पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल, 17 से शुरू

Muzaffarpur News: बिहार विश्वविद्यालय ने जारी किया पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल, 17 से शुरू

0
Muzaffarpur News: बिहार विश्वविद्यालय ने जारी किया पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल, 17 से शुरू

[ad_1]

रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर.
बिहार विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर के 2020-22 सेशन का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. छात्र इस शेड्यूल को देख सकते हैं. दरअसल, विश्वविद्यालय ने पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 17 जनवरी से 8 फरवरी के बीच कराने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार ने बताया कि इस बार पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के नए परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. यहां आने में छात्रों को परेशानी नहीं होगी.

2 पाली में आयोजित होगी परीक्षा
पीजी के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा को इस बार दो पाली में कराए जाने की योजना है. इसके लिए विषयों को 6 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. पहली पाली में A,C,E ग्रुप के छात्र परीक्षा देंगे. वहीं दूसरी पाली में B, D, F ग्रुप के छात्र परीक्षा देंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 1:30 बजे से 4:30 बजे तक ली जाएगी.

2021-2023 सत्र के पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 से
बिहार विश्वविद्यालय द्वारा 2021-2023 सत्र के पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार ने बताया कि 2021 – 2023 सत्र के पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 18 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा. इसके बाद पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 जनवरी से ली जाएगी. ऐसे में अब छात्रों के पास पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को अब मात्र तीन ही दिन बचे हैं. परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here