Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: बिहार के दूसरे सबसे पुराने लॉ कॉलेज में एडमिशन का मौका, जानें प्रक्रिया…

Muzaffarpur News: बिहार के दूसरे सबसे पुराने लॉ कॉलेज में एडमिशन का मौका, जानें प्रक्रिया…

0
Muzaffarpur News: बिहार के दूसरे सबसे पुराने लॉ कॉलेज में एडमिशन का मौका, जानें प्रक्रिया…

[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर. वकालत की पढ़ाई कर विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं. वकालत का पेशा अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ आपके अंदर की इंटेलिजेंस को भी निखारता है. इसके लिए  विद्यार्थियों को बड़े शहर का ही रुख करना जरूरी नहीं है, बल्कि मुजफ्फरपुर में रहकर भी वे वकालत की पढ़ाई कर सकते हैं. छात्र मुजफ्फरपुर का श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज जिसे लोग एसकेजे लॉ कॉलेज के नाम से जानते हैं, यहां से पढ़ाई कर सकते हैं.

यह कॉलेज 1948 में बना था. पटना लॉ कॉलेज के बाद इसे बिहार का दूसरा सबसे पुराना लॉ कॉलेज कहा जाता है. इस कॉलेज से पढ़े हजारों विद्यार्थी सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के साथ बड़े-बड़े पद पर कार्यरत हैं. कई तो विदेशों में भी काम कर रहे हैं.

दो कोर्स में कुल 600 सीट

श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. कुमार कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स संचालित है और स्नातक के आधार पर 3 वर्षीय लॉ कोर्स भी है. इसमें किसी भी स्ट्रीम के छात्र दाखिला ले सकते हैं. प्रिंसिपल बताते हैं कि इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसके लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा लेता है. दोनों कोर्स के लिए 300-300 सीट निर्धारित है. विद्यार्थी इंटर के आधार पर पांच वर्षीय कोर्स और ग्रेजुएशन के आधार पर 3 वर्षीय कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

31 मई के बाद शुरू होगी प्राक्रिया

उन्होंने बताया कि 31 मई के बाद से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए अप्लाई करने के बाद पहले एंट्रेस टेस्ट से गुजरना होगा. एंट्रेंस टेस्ट में पास होने के बाद मेरिट लिस्ट बनेगी. उसी आधार पर विद्यार्थी एडमिशन ले सकेंगे. प्रिंसिपल आगे बताते हैं कि अगस्त से नए सेशन की क्लास शुरू हो जाती है. इसके लिए जून और जुलाई में एडमिशन की प्रक्रिया चलती है. छात्र वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रक्रिया से अपडेट रह सकते हैं और मुजफ्फरपुर में रहकर वकालत की पढ़ाई कर सकते हैं.

टैग: बिहार के समाचार, ताज़ा हिन्दी समाचार, Muzaffarnagar news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here