
[ad_1]
रामदयालु नगर एनएच को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन, आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए। लोग मुआवजे की मांग करने लगे। हालात बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया। इस दौरान लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा, जिसके बाद नगर डीएसपी राघव दयाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच भेजा। आगे की कानूनी कार्रवाई की पुलिस कवायद में जुट गयी है।
बताया गया की छापेमारी के दौरान रामदयालु गुमटी के आसपास युवकों का कई झुंड बैठा हुआ था। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने सभी को खदेड़ा भी, जिसमें सोनू कुमार ट्रेन से टकरा गया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सोनू की पिटाई कर उसे खदेड़ा और आ रही ट्रेन की ओर धक्का दे दिया। जिससे वह ट्रेन से टकरा गया और उसकी मौत हो गयी। उसे दो बच्चा भी है। इस दौरान पुलिस पर कई प्रकार के गंभीर आरोप भी लगे। मामले में सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी से मची भगदड़ के दौरान युवक वहां से भाग रहा था। इसबीच ट्रेन आ रही थी और वह रेलवे लाइन पार करने लगा। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गयी। इधर, नगर डीएसपी का कहना है की आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम किया था। पथरबाजी हुई थी। हालांकि, बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित लोगो को शांत कराया गया है। फिलहाल स्तिथि नियंत्रण में है।
रिपोर्ट: संदीप कुमार
[ad_2]
Source link