Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: पारू सीएचसी में बच्चे की आंख में आई ड्रॉप की जगह डाल दी खुजली की दवा, जांच के आदेश

Muzaffarpur News: पारू सीएचसी में बच्चे की आंख में आई ड्रॉप की जगह डाल दी खुजली की दवा, जांच के आदेश

0
Muzaffarpur News: पारू सीएचसी में बच्चे की आंख में आई ड्रॉप की जगह डाल दी खुजली की दवा, जांच के आदेश

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू सीएचसी में इलाज के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। पारू सीएचसी में इलाज कराने आए बालक की आंख में आई ड्रॉप की जगह खुजली की दवा डाल दी गई। बालक जब दर्द व जलन से चिल्लाने लगा तो परिजन फिर से डॉक्टर के पास उसे ले गए, इसके बाद गलत दवा आंख में डालने की बात सामने आयी। घटना के बाद उक्त कर्मी अस्पताल के दवा काउंटर से फरार हो गया। लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। शनिवार को हुई घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि एनटीबी.कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

आंख में दवा डलते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगा बच्चा
घटना को लेकर पीड़ित बच्चे के पिता गौरा गांव निवासी अरुण भगत ने बताया कि शनिवार को अपने दस वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार को सीएचसी लेकर पहुंचा था। उसकी आंखों में दर्द की समस्या थी। पारू सीएचसी में डॉक्टर ने बच्चे को देखा और पर्चा पर दवा लिख दिया। वहां से दवा काउंटर पर बेटे को लेकर पहुंचा। काउंटर पर एक कर्मी दवा बांट रहा था। उसने पर्चा देखकर दवा निकाली और आंख में डाल दी। दवा जैसे ही आंख में डली आदर्श जलन व दर्द की शिकायत करने लगा। जबतक कुछ समझते वह जोर-जोर से चिल्लने लगा।
Patna News: ‘अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से गई अंशु की जान’, पत्नी ने लगाया आरोप एनएसएमसीएच बिहटा पर आरोप
स्वास्थ्य कर्मी काउंटर छोड़कर फरार
इसके बाद पिता फिर से बच्चे को लेकर दवा लिखने वाले डॉक्टर के पास भागकर पहुंचा। वहां डॉक्टर ने दवा व बच्चे की आंख देखी। उन्होंने बताया कि यह खुजली की दवा आंख में डाल दिए जाने से परेशानी हुई है। यह सुनते ही दवा देने वाला स्वास्थ्य कर्मी काउंटर से फरार हो गया। डॉक्टर ने बच्चे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
मंगल राज में फिर ‘अमंगल’… बेटे को ऑक्सिजन न मिला तो लाचार पिता मुंह से देने लगा सांस, हाय रे अंधेरगर्दी
मामले में जांच के आदेश: सिविल सर्जन
वहीं अस्पताल की लापरवाही पर सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि आंख की दवा की जगह दूसरी दवा डाल दी गई, यह लापरवाही का मामला है। इसलिए पारू मेडिकल इंचार्ज को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं, और कहा है कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। इस तरह की लापरवाही से आंख तक जा सकती है।

muzaffarpur

सांकेतिक तस्वीर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here