Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : नुपुर शर्मा की नहीं थम रही मुश्किलें, मुजफ्फरपुर कोर्ट में जेडीयू नेता ने दायर किया परिवाद

Muzaffarpur News : नुपुर शर्मा की नहीं थम रही मुश्किलें, मुजफ्फरपुर कोर्ट में जेडीयू नेता ने दायर किया परिवाद

0
Muzaffarpur News : नुपुर शर्मा की नहीं थम रही मुश्किलें, मुजफ्फरपुर कोर्ट में जेडीयू नेता ने दायर किया परिवाद

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर : बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही है। उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। नूपुर शर्मा के साथ-साथ नवीन जिंदल और यति नरसिंहानंद पर भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जेडीयू नेता ने ये कदम उठाया। उनके खिलाफ धारा 153, 292 ,505 ,124 A ,120 B,420,34 के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है।

जेडीयू नेता राज नैयर ने दर्ज कराया परिवाद
परिवाद जदयू नेता राजू नैयर ने अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा के माध्यम से दर्ज कराया है। अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए 21 जून को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है। वहीं पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है। इसको लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन तेज होने लगा है।

आरा-नवादा और रांची में प्रदर्शन
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नवादा के अधिकांश मस्जिदों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। आरा में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे और नुपुर शर्मा-नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट किया। झारखंड के रांची में भी हंगामा और पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। वहीं पथराव के बाद पुलिस ने हालात को संभालने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here