Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : दवा दुकानदार PHC में कर रहे इलाज, स्टिचिंग से लेकर मरहम पट्टी तक… सब कुछ इनके भरोसे

Muzaffarpur News : दवा दुकानदार PHC में कर रहे इलाज, स्टिचिंग से लेकर मरहम पट्टी तक… सब कुछ इनके भरोसे

0
Muzaffarpur News : दवा दुकानदार PHC में कर रहे इलाज, स्टिचिंग से लेकर मरहम पट्टी तक… सब कुछ इनके भरोसे

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग ( मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग ) की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामला मुशहरी PHC का है। जहां एक दवा दुकानदार मोहम्मद शहमद मरीजों का इलाज करते हैं। वे जनप्रतिनिधि भी हैं। इतना ही नहीं दवा देने से लेकर स्टिचिंग और मरहम पट्टी भी वे करते हैं। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि अक्सर होता है।

खुद शहमद ये बताते भी हैं कि यहां पर सड़क दुर्घटना अक्सर होती रहती है। वे खुद जख्मी को PHC में लेकर भर्ती करते हैं। इलाज भी करते हैं। फिर अगर हालत गंभीर रही तो SKMCH भेज देते हैं। अन्यथा यहीं से घर जाने की सलाह देते हैं।

Murder In Muzaffarpur : दवा दुकानदार की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने हत्यारे को भी मार डाला

ऐसा नहीं है कि ये मामला वहां के डॉक्टर या स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से छुपा हुआ है। मानवता की दृष्टिकोण से ये एक हद तक सही नजर आता है। लेकिन, सवाल उठता है कि दवा दुकानदार अगर डॉक्टर बनकर स्टिचिंग और मरहम पट्टी करने लगे तो फिर स्वास्थ्यकर्मियों की क्या जरूरत है। वैसे भी PHC में स्वास्थ्यकर्मी नदारद हैं। उनकी संख्या भी कम है और ड्यूटी का समय पूरा होते ही घर चले जाते हैं।

कटिहार में चुम्मा कांड! नर्स बोली- मुझसे Kiss मांगा, डॉक्टर बोले- ‘ट्रांसफर कर दिया तो मुझे फंसा रही हैं’

यानी इमरजेंसी सेवा के लिए दवा दुकानदार ही मौजूद रहते हैं। कहीं न कहीं ये मरीजों की जान के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा खिलवाड़ किया जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। सदर हॉस्पिटल के ACMO डॉ. एसपी सिंह कहते हैं कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कर लेते हैं। क्या मामला है देखते हैं। जो उचित होगा, कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ वे ये भी कहते हैं कि स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है। कई जगहों पर कमी है। इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Bihar News : पीने लायक नहीं है 31 जिलों का पानी! चौंकाने वाली रिपोर्ट पर NHRC ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस

बता दें कि अभी हाल ही में सदर हॉस्पिटल में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जिसमे हॉस्पिटल के सफाई कर्मी द्वारा मरीज को पानी की बोतल चढ़ाते पाया गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद तत्कलीन CS ने उपाधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी और उसे तत्काल हटा दिया गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here