[ad_1]
मुजफ्फरपुर: नौकरी के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सदर थाना चौक क्षेत्र के दिघड़ा चौक की घटना है। पीड़ित समस्तीपुर जिले के शाहपुर निवासी अनिल कुमार झा अपने कुछ साथियों के साथ एक शख्स को पकड़ कर लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित अनिल कुमार झा ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रतीक कुमार ने पोस्ट ऑफिस में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर एक साल पहले 3 लाख रुपए की ठगी कर रखा है। पैसे वापस मांगने पर पहले तो गलत चेक दे दिया। बैंक से चेक वापस आया तो पीड़ित युवक ने फिर प्रतीक कुमार से संपर्क किया और अपने पैसे की मांग की। वो लगातार टालमटोल करता रहा, काफी दबाव के बाद मंगलवार को प्रतीक कुमार ने पीड़ित युवक को पैसे देने के लिए दिघड़ा चौक पर बुलाया। इस बार भी कैश नहीं देकर चेक ही देने लगा, इसी पर बात बढ़ गई और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
[ad_2]
Source link