[ad_1]
देवेंद्र कश्यप | यूट्यूब | अपडेट किया गया: 30 नवंबर, 2022, शाम 6:05 बजे
मुजफ्फरपुर: कुढ़नी उपचुनाव की वोटिंग में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। इस सीट पर बीजेपी से केदार गुप्ता उम्मीदवार हैं तो JDU से पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं वीआईपी ने पूर्व कद्दावर विधायक साधु शरण शाही के पोते नीलाभ कुमार को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। इसी चुनाव को लेकर प्रचार के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कुढ़नी पहुंचे। आरोप प्रत्यारोप और नारेबाजी के बीच कुढ़नी में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बोल बिगड़ गए। दरअसल, कुढ़नी के तुर्की मैदान में सभा के दौरान ही टीईटी अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ मीडियाकर्मियों ने टीईटी अभ्यर्थियों से बातचीत और उनका बयान लेना शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद ललन सिंह मंच पर बोलने आए। ललन सिंह मंच से ही मीडियाकर्मियों को पक्षपाती और बिका हुआ कह दिया। ललन सिंह ने पूछा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता था, पर आज मीडिया बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ बीजेपी के हाथों की कठपुतली बना हुआ है। इसीलिए हम आपसे कह रहे हैं कि किसी भी खबर पर कोई भरोसा नहीं कीजिएगा। इधर, ललन सिंह के बयान की बीजेपी ने निंदा की है। जनक राम ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसे किसी भी पार्टी से जोड़कर बयानबाजी करना अति निंगनीय है। वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ललन सिंह को सार्वजनिक मंच से माफी मांगने की सलाह देते हुए कहा कि सत्ता के लालच में ललन सिंह के बोल बदल गए हैं।
[ad_2]
Source link