Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: अयोध्या की तरह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में बने माता सीता का भव्य मंदिर: आनंद मोहन

Muzaffarpur News: अयोध्या की तरह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में बने माता सीता का भव्य मंदिर: आनंद मोहन

0
Muzaffarpur News: अयोध्या की तरह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में बने माता सीता का भव्य मंदिर: आनंद मोहन

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: 14 साल जेल में सजा काटने के बाद बाहर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन देर रात मुजफ्फरपुर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आनंद मोहन का जोरदार अभिनंदन किया। इसपर उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह से मिल रहे प्यार और स्वागत सत्कार से अभिभूत हूं। यह धरती तो हमारी कर्मभूमि रही है और लोगों का ये प्यार हमें ऊर्जा प्रदान करती है। इसी प्यार की बदौलत अपना 14 साल का वनवास पूरा कर पाया।मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रम में शरीक होने के बाद देर रात शहर के भिखनपुरा में पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन और पूर्व एमपी लवली आनंद का भिखनपुरा में स्थानीय लोगों ने अभिनंदन समारोह कर सम्मानित किया। वहीं आनंद मोहन जिंदाबाद और ‘शेर आया शेर आया’ के नारे भी लगाए गए।

इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि अभी लोगों के बीच जा रहा हूं और यह बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होंने पटना में होने वाली विराट रैली को सफल बनाने की अपील कि और कहा कि यह धरती तो हमारी कर्म भूमि रही है और जिस तरह से लोगों का प्यार स्वागत देख कर बहुत खुशी मिली है और यह धरती तो मेरी कर्मभूमि रही है, मेरी पत्नी लवली आनंद तो 1994 में वैशाली की भूमि से सांसद रही हैं।

उन्होंने कहा की अयोध्या में श्रीराम भगवान की भव्य मंदिर के तरह सीतामढ़ी में माता सीता की भव्य मंदिर पुनौरा धाम में बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जय श्री राम वाले नहीं हैं, हमलोग जय सियाराम वाले हैं। माता सीता के बिना प्रमु श्री राम अधूरे हैं और इसको लेकर भी हम गंभीर हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here