Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : अब डाक विभाग के लिए भी शान बना मुजफ्फरपुर का शाही लीची, पांच रुपए का टिकट जारी, Watch Video

Muzaffarpur News : अब डाक विभाग के लिए भी शान बना मुजफ्फरपुर का शाही लीची, पांच रुपए का टिकट जारी, Watch Video

0
Muzaffarpur News : अब डाक विभाग के लिए भी शान बना मुजफ्फरपुर का शाही लीची,  पांच रुपए का टिकट जारी, Watch Video

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार पहचान शाही लीची को जियो टैग यानी की अपनी अनोखी पहचान के बाद एक और गौरव प्राप्त हुआ है। डाक विभाग ने डाक टिकट पर मुजफ्फरपुर की शाही लीची को जगह दी है। 15 फरवरी को नई दिल्ली स्थित डाक विभाग के कार्यालय में आयोजित डाक टिकट प्रदर्शनी सह समारोह में शाही लीची की तस्वीर वाला डाक टिकट जारी किया गया। अब तक भारतीय डाक विभाग ने सात फलों को डाक टिकट पर जगह दी है। आठवें फल के रूप में मुजफ्फरपुर की पहचान शाही लीची को जगह दी गई है।

मुजफ्फरपुर के सीनियर पोस्टमास्टर आशुतोष आदित्य ने बताया कि डाक विभाग की पहल से लीची किसान और कारोबारी के साथ मुजफ्फरपुर के लोग काफी खुश है। डाक विभाग की इस नई पहल से मुजफ्फरपुर की शाही लीची जो देश दुनिया में पहले ही अपनी पहचान बना चुकी है, जिसकी पहचान के कारण मुजफ्फरपुर को स्वीट सिटी भी कहा जाता है, उसे उसकी पहचान आजीवन सुरक्षित रख सकेंगे।

मुजफ्फरपुर के डाक टिकट संग्रह करने वालों को पोस्ट आफिस में स्थित फैलाटेलिक ब्यूरो की ओर से इस डाक टिकट के जारी होने की सूचना नहीं दिए जाने से पोस्टल स्टाम्प संग्रहकों ने दुख जताया। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद इतना बड़ा आयोजन हुआ, अमृत महोत्सव में मुजफ्फरपुर की शाही लीची का डाक टिकट और लिफाफा का अनावरण हुआ। मुजफ्फरपुर के लिए ये सौभाग्य की बात थी, इसके बावजूद डाक टिकट संग्रहकों को इसकी जानकारी नहीं दिया जाना बेहद दुखद है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here