Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : ‘सहारा प्रमुख सुब्रत राय हाजिर हों’… मुजफ्फरपुर में उपभोक्ता आयोग ने जारी किया नोटिस

Muzaffarpur News : ‘सहारा प्रमुख सुब्रत राय हाजिर हों’… मुजफ्फरपुर में उपभोक्ता आयोग ने जारी किया नोटिस

0
Muzaffarpur News : ‘सहारा प्रमुख सुब्रत राय हाजिर हों’… मुजफ्फरपुर में उपभोक्ता आयोग ने जारी किया नोटिस

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ मुजफ्फरपुर के उपभोक्ता आयोग ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उपभोक्ता आयोग ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित मंडल प्रमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक को उपस्थित होने का आदेश दिया है। परिवादी की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एस के झा मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं। पूरा मामला जमा पूंजी के अब तक न लौटाने का है। जिले के पारू थाना क्षेत्र के मोहजामा गांव निवासी अजय कुमार सिंह और अर्चना कुमारी ने जिला उपभोक्ता आयोग मुजफ्फरपुर के समक्ष सहारा प्रमुख सुब्रतो राय, मंडल प्रमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक गोबरसही शाखा और बखरा शाखा के विरुद्ध परिवाद दायर किया है।

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को नोटिस
अब जिला उपभोक्ता आयोग ने मामले में सुनवाई करते हुए सहारा प्रमुख सुब्रतो राय सहित सभी विपक्षियों को नोटिस जारी किया है और 13 जुलाई 2022 को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है। अधिवक्ता एस के झा के मुताबिक परिवादियों के सहारा इंडिया में जमा राशि की मैच्योरिटी पहले ही पूरी हो चुकी है।

व्हाट्सएप इमेज 2022-04-26 रात 9.17.23 बजे।

सहारा प्रमुख सुब्रत राय को मुजफ्फरपुर से जारी हुआ ये नोटिस

लेकिन सहारा इंडिया की ओर से परिवादी को भुगतान प्राप्ति के लिए परेशान किया जा रहा था। इसके बाद थक-हारकर परिवादियों ने उपभोक्ता आयोग का रुख अख्तियार किया है। उपभोक्ता आयोग ने मामले को काफी गंभीरतापूर्वक लेते हुए सहारा प्रमुख को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।
Sahara Sebi Case: ‘सेबी के पास पड़े हैं निवेशकों के 25 हजार करोड़ रुपये, हमें बेड़ियों में जकड़ा है’, यहां पढ़िए सहारा इंडिया का पूरा लेटर!
फ्री में केस लड़ रहे वकील
इस मामले के वकील एसके झा ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो इस तरह के मुकदमों की पैरवी के लिए कोई फीस नहीं लेंगे। एक के झा के मुताबिक सहारा के फर्जीवाड़े का शिकार जो भी लोग आर्थिक रुप से कमजोर हैं और जिनका पैसा सहारा ग्रुप में फंसा हुआ है, उनके केस की पैरवी के लिए वो कोई पैसा नहीं लेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here