[ad_1]
हाइलाइट्स
- पेट्रोल पंप और बाइक शो रूम लूटने आए थे बदमाश
- बरुराज में पुलिसवालों से हुई अपराधियों की मुठभेड़
- एनकाउंटर में 4 अपराधियों को गोली लगी, 8 गिरफ्तार
बोलेरो और बाइक से आए थे 10 लुटेरे
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप और बाइक एजेंसी को लुटने के लिए 10 अपराधी एक बोलेरो और दो बाइक से आए थे। एनकाउंटर के बाद बोलेरो और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। पांच पिस्टल और गोली भी बरामद हुई है। इस दौरान भागदौड़ और अफरातफरी में गिरने से दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। बरुराज के अलावा मोतीपुर, साहेबगंज और कथैया थाने की पुलिस समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सहमलवा में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप और टीवीएस बाइक का शो रूम है। जिसे लूटने के लिए अपराधी आए थे।
पुलिसवालों ने पहले से कर रखी थी पूरी तैयारी
पकड़े गए सभी अपराधी पारू, देवरिया और वैशाली के बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ के बाद एसएसपी जयंतकांत, सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस की सक्रियता से पंप और बाइक का शो रूम लूटने से बच गया। पुख्ता सूचना के बाद बरुराज, मोतीपुर और साहेबगंज पुलिस सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में पहले से ही अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था। जैसे ही अपराधी पहुंचे वैसे ही पुलिस ने उन्हें पकड़ना चाहा। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबाबी करवाई में चार अपराधियों को गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने आठ अपराधियों को पकड़ लिया। दो अपराधी भागने में कामयाब हो गए।
वैशाली-मुजफ्फरपुर के रहनेवाले अपराधी
पारू थाना क्षेत्र के छाप फुलार निवासी शमीम हुसैन, साइम हुसैन, वैशाली जिला के हुसैनपुर निवासी चुमन कुमार, वैशाली मानपुरा के मंजय कुमार, वैशाली के नीरज कुमार, देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी के विकास कुमार, राहुल कुमार, धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष, मुकेश कुमार मोतीपुर थानाध्यक्ष, अनूप कुमार साहेबगंज थानाध्यक्ष, राज कुमार बरुराज थानाध्यक्ष, पुलिसबल राजीव कुमार, अमरजीत राम, बिट्टू कुमार, आदित्य आनंद जख्मी हो गए। SSP जयंतकांत ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनकाउंटर में जो जख्मी हुए हैं, उनका इलाज कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link