[ad_1]
मुजफ्फरपुर : जिले के पश्चिम थाना क्षेत्रों में अपराधियों का मनोबल चरम पर है कुछ दिन पहले मोतीपुर थाना क्षेत्र के सहमलवा पेट्रोल पंप के पास पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ के बाद आठ अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बावजूद अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार कि देर शाम मुजफ्फरपुर से स्वर्ण आभूषण कि खरीदारी कर लौट रहे स्वर्ण व्यवसाई को चनही चौक के समीप दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लगभग नौ लाख के स्वर्ण आभूषणों को लूट लिया। स्वर्ण व्यवसाई को मारपीट कर उसे सड़क पर गिरा दिया। पीडि़त का मोबाइल खेत में फेंक दिया और अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायी संजय कुमार चौधरी ने बरुराज थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी है। शिकायत के आलोक में पुलिस अज्ञात अपराधियों कि खोज में जुट गई है। लेकिन इस तरीके से अपराधिक घटनाओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।
प्रतीकात्मक छवि
[ad_2]
Source link