मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Bribery Case: सदर थाना के खबड़ा इलाके से गत वर्ष अप्रैल महीने में एक बाइक की चोरी कर ली गई थी। जांच दर जांच के करीब नौ महीने बीतने को है, मगर पुलिस की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।
कहा जा रहा कि घटना के एक सप्ताह बाद जांच को पहुंचे सदर थाने के एक जमादार द्वारा रिश्वत भी ली गई थी। अब रिश्वत लेने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद भी जमादार द्वारा अबतक कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट समर्पित नहीं की गई है। इस कारण पीडि़त को इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से क्लेम की राशि नहीं मिल पा रही है।
इधर मामले में फाइनल रिपोर्ट मिलने में विलंब होने पर इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से पीडि़त को पत्र भेजा गया है कि आपका क्लेम बंद कर दिया जाएगा। इस कारण पीडि़त काफी परेशान है। कारण, न तो उनकी बाइक मिली और न ही अब इंश्योरेंस की राशि मिलने वाली है।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों की तरफ से संज्ञान लिया गया है। इसपर थानाध्यक्ष ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि नियम है कि चोरी का मामला दर्ज होने के तीन महीने के बाद पुलिस को फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर देना है, मगर अधिकतर केसों में नियम के तहत काम नहीं हो रहा है। इस कारण कई लोग परेशान हैं।