[ad_1]
रिपोर्ट : अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. जिले में भी भोजपुरी एंटरटेनमेंट को लेकर कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में एक से बढ़कर एक एल्बम में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अंकित पीयूष का लगन स्पेशल दो गाना रिलीज हो गया है. जिसके बोल हैं ‘जोड़ी कमाल है’ और ‘कहवां से आवेलन महादेव.’ ये दोनों गानें रिलीज होते ही छा गए हैं.
इस वीडियो एल्बम में अंकित एक बार फिर से दूल्हा के किरदार में नजर आ रहे हैं. तो वहीं, इन दोनों गानों में सिंगर काजल श्री की मन मोह लेनेवाली आवाज को एक बार फिर से लोग पसंद कर रहे हैं. इस ट्रेडिशनल गाने को लगन के महीने में काजल श्री ऑफिशियल पर लाया गया है, जो बेहद खास है.
मिथलांचल में लोक गीतों की धूम
दरअसल, मिथिला संस्कार में विवाह और इसके उत्सव को बेहद खास तौर से सेलिब्रेट किया जाता है. जिसमें लोक संगीत का बेहद महत्व होता है. ऐसे में अंकित, अंजलि और काजल इसी लोक संगीत को नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं. इस बारे में अंकित पीयूष ने कहा कि ‘जोड़ी कमाल है’ और ‘कहवां से आवेलन महादेव’ सभी लोगों को पसंद आनेवाला गीत है. वे कहते हैं कि पहला गीत जयमाला पर आधारित है और दूसरी भी शानदार है, जो शादी-ब्याह में लोगों को पसंद आएगा. अंकित कहते हैं कि हमने कोशिश की है कि हमारा काम सभी को पसंद आए. काजल श्री ने हर बार की तरह बेहतरीन मुखड़ा गाया है.
मुजफ्फरपुर में हुई है गाने की शूटिंग
गौरतलब है कि गाना ‘जोड़ी कमाल है’ और ‘कहावां से आवेलन महादेव’ में लिरिक्स ट्रेडिशनल है, दोनों गाने की शूटिंग मुजफ्फरपुर के पहाड़पुर में हुई है. इसके निर्माता प्रिंस बाबू और निर्देशक जय शर्मा हैं. इस गाने का म्यूजिक सावन कुमार का है और गाने में अंकित और अंजलि की केमेस्ट्री शानदार है, जिसे काजल श्री की आवाज का उम्दा साथ मिला है. इस गीत के डीओपी और एडिटर सूरज कुमार हैं. गाने में सतीश पांडेय, रूपा, दीक्षा अवनी और प्रीति मुख्य भूमिका में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: भोजपुरी गण, Bhojpuri songs, Muzaffarpur news
पहले प्रकाशित : 03 मई, 2023, दोपहर 2:50 बजे IST
[ad_2]
Source link