Home Muzaffarpur Muzaffarpur Accident News : दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

Muzaffarpur Accident News : दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

0
Muzaffarpur Accident News : दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

[ad_1]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात जिले के करजा थाना इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक बाइक से कहीं जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी के साथ मौके से फरार होने में सफल रहा।

करजा थाना इलाके में तीन युवकों की मौत
पुलिस ने बताया कि करजा थाना क्षेत्र के कांध करजा गांव के तीन युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। गोनौरा गांव के पास यूपी ढाबा के पास ये हादसा हुआ। अज्ञात गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक पर सवार तीनों युवक गिर गए। करजा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Muzaffarpur News : जर्दा कारोबारी हत्याकांड में खुलासा, एनकाउंटर के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, बिजनेस को लेकर हुआ था मर्डर
अज्ञात गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
थाना प्रभारी ने कहा कि मृतकों की पहचान कांध करजा निवासी रामबाबू राय के बेटे विपिन कुमार (22), लखविंदर राय के बेटे सीवी कुमार (22) और जैतपुर ओपी क्षेत्र के डोमा डीह गांव निवासी राहुल कुमार (18) के रूप में हुई है। राहुल विपिन का फुफेरा भाई था। वह शुक्रवार को ही मामा के घर आया था।

Muzaffarpur News : ‘मुजफ्फरपुर मांगे एयरपोर्ट’ चिप्स, बिजनेस ने ढूंढा भावनाओं को भुनाने का मौका, बच्चों तक बात पहुंचाने की दलील


पुलिस मामले की जांच में जुटी
राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

54

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here