
[ad_1]

रंजीत कुमार की फाइल फोटो।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र स्थित सिहो में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर से कुछ दूर पेड़ से लटका मिला। घटना की खबर होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक युवक की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई। वे मूल रूप से सकरा स्थित सीहो के रहने वाले थे।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है। बताया गया कि मृतक ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी प्रियंका कुमारी मुजफ्फरपुर कोर्ट में वकालत करती है।
मामले में सकरा थाना पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि सीहो चौक के पास स्थित एक लीची के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई। साथ ही परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link