Home Muzaffarpur Muzaffarpur: सदर अस्पताल के क्वार्टर में जाम छलकाते पकड़े गए स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी, गिरफ्तार

Muzaffarpur: सदर अस्पताल के क्वार्टर में जाम छलकाते पकड़े गए स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी, गिरफ्तार

0
Muzaffarpur: सदर अस्पताल के क्वार्टर में जाम छलकाते पकड़े गए स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी, गिरफ्तार

[ad_1]

आरोपी पदाधिकारी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

आरोपी पदाधिकारी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी जाम छलकाते पकड़े गए। वे सदर अस्पताल स्थित अपने क्वार्टर में पैग लगा रहे थे। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही पदाधिकारी के होश उड़ गए। उन्होंने भागना चाहा लेकिन पकड़े गए। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की गई।

जांच में हुई शराब पीने की पुष्टि

मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार जिला स्वास्थ्य समिति के अनुश्रवन एवं मूल्यांकन पदाधिकारी हैं। वह सदर अस्पताल स्थित अपने क्वार्टर में शराब पी रहे थे। इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर अस्पताल में टीम पहुंची। अस्पताल के दूसरे तल्ले पर क्वार्टर बना था। वहां टीम पहुंची। अंदर से बंद गेट को खुलवाया गया। वह नशे में थे। उनकी जांच की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।

उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके बाद पदाधिकारी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर इस मामले में उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने शराब खरीदने वाले का नाम भी बताया है। टीम अब उसकी तलाश में जुट गई है। साथ ही, आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here