[ad_1]
रिपोर्ट-अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. रमजान के माह में खजूर की बहुत डिमांड रहती है.रोजेदार खजूर को सुन्नत मानते हैं. यही कारण है कि हर रोजेदार जब इफ्तार करता है तो वह खजूर जरूर खाता है. खजूर खाने की परंपरा को देखते हुए इसकी उपलब्धता के लिए ड्राय फ्रूट के कारोबारी भी पहले से स्टॉक जुटाना शुरू कर देते हैं. इस बार भी मुजफ्फरपुर में खजूर की बहुत ही ज्यादा डिमांड है.
सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार मुजफ्फरपुर में अकीदतमंदों को एक-दो नहीं,बल्कि 1 दर्जन से अधिक अरब देशों के खजूर का स्वाद चखने को मिल रहा है. अब जबकि रमजान का दो तिहाई महीना संपन्न होने को है, तो रोजेदारों में भी काफी उत्साह है.
100 से 1600 रुपये kg का है खजूर
मुजफ्फरपुर के कंपनी बाग रोड के खजूर दुकानदार कन्हैया लाल गुप्ता बताते हैं कि इस बार बाजार में इराक, ईरान, दुबई, ओमान, मक्का का खजूर उपलब्ध है.जिसकी कीमत 100 रुपए प्रति किलो से शुरू होकर 1600 रुपए किलो तक है. वे बताते हैं कि रमजान में खजूर की मांग मुजफ्फरपुर में काफी बढ़ जाती है. रोजेदार खजूर खाकर इफ्तार करना पसंद करते हैं. वे बताते हैं कि रमजान में खजूर की मांग को देखते हुए वे लोग 2 माह पहले से ही स्टॉक जुटाना शुरू कर देते हैं.
50 से 100 रुपये तक बढ़ी है कीमत
कन्हैया लाल गुप्ता बताते हैं कि खजूर इस बार बाजार में कई ब्रांड के नाम से उपलब्ध है. इसमें ईरान का अमीन खजूर और रबी खजूर, दुबई का मसरूख खजूर, साउदी अरब की कलमी खजूर की अच्छी डिमांड है. कन्हैया लाल बताते हैं इस बार खजूर की कीमत पिछले साल के मुकाबले 50 से 100 रुपए तक बढ़ी है. वे बताते हैं कि पिछले 50 साल से वह इस पेशा में हैं. पहले कम ही देशों का खजूर यहां के बाजार के उपलब्ध हो पाता था. लेकिन अब कई देशों के खजूर यहां उपलब्ध हैं. इससे ग्राहकों को पसंद-नापसंद का मौका मिल जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Muzaffarpur news
पहले प्रकाशित : 13 अप्रैल, 2023, भारतीय समयानुसार शाम 4:17 बजे
[ad_2]
Source link