Home Muzaffarpur Muzaffarpur: बिहार में छाया ‘मिस्टर इंजीनियरिंग चाय वाला’, नौकरी छोड़ शुरू की यह दुकान

Muzaffarpur: बिहार में छाया ‘मिस्टर इंजीनियरिंग चाय वाला’, नौकरी छोड़ शुरू की यह दुकान

0
Muzaffarpur: बिहार में छाया ‘मिस्टर इंजीनियरिंग चाय वाला’, नौकरी छोड़ शुरू की यह दुकान

[ad_1]

रिपोर्ट – अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. बिहार में चाय बना कर पिलाने के क्षेत्र में अब कई तरह के प्रयोग सामने आने लगे हैं. एमबीए चाय वाली और कैदी चाय वाला की धूम मचने के बाद अब मुजफ्फरपुर शहर में ‘मिस्टर इंजीनियर चाय वाला’  दुकान चर्चा में है. इस चाय की दुकान चलाने वाले मैकेनिकल इंजीनियर विश्वनाथ एक समय में अपनी पढ़ाई के अनुरूप मैकेनिकल इंजीनियर का ही काम करते थे. हालांकि उनके मन में हमेशा से यह बात थी कि एक न एक दिन अपना व्यवसाय शुरू करना है. इसी सोच के कारणकई वर्षों तक नौकरी करने के बाद पिछले माह उन्होंने नौकरी छोड़ दी और चाय की दुकान खोल ली. इसकी चर्चा अब पूरे शहर में होने लगी है.

न्यूज 18 नहीं

मुजफ्फर पुर में मैकेनिकल इंजीनियर ने खोली चाय की दुकान

शुरुआत से ही था बिजनेस का शौक

शहर के देवी मंदिर रोड स्थित नीतीश्वर महाविद्यालय के ठीक सामने मैकेनिकल इंजीनियर विश्वनाथ ने टपरी ( ठेली ) लगाई है. इसका नाम मिस्टर इंजीनियर चायवाला है. इसकी चर्चा अब पूरे शहर में हैं. विश्वनाथ ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कई सालों तक नौकरी की. वे बताते हैं कि उनके मन में था कि वह कुछ अपना बिजनेस करें. इसी ललक को पूरा करने के लिए 2022 के नवंबर में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और चाय की दुकान खोल ली. विश्वनाथ बताते हैं कि नौकरी करके अपने आप को सीमित महसूस कर रहे थे. शुरुआत से ही बिजनेस का शौक था. कम पूंजी होने के कारण चाय दुकान का आइडिया आया और यहीं से मिस्टर इंजीनियर चाय वाले की शुरुआत हुई. मिस्टर इंजीनियर चायवाला के काउंटर पर प्लेन चाय के साथ-साथ कई प्रकार के फ्लेवर चाय भी मिल जाएंगे. जिसमें मसाला चाय, अदरक चाय, रोज चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय शामिल है.

चाय दुकान खोलने की वजह से घर वाले हैं नाराज

इंजीनियर विश्वनाथ बताते हैं कि उनके चाय की दुकान खोलने के फैसले से घर वाले नाराज हैं. सबका कहना है कि पढ़-लिख कर चाय की दुकान खोलना ठीक बात नहीं है. इंजीनियरिंग जैसी प्रतिष्ठित पढ़ाई के बाद चाय की दुकान खोल लेना घरवालों को पसंद नहीं आ रहा है. लेकिन विश्वनाथ कहते हैं कि अपना कुछ काम करने के लिए कहीं न कहीं तो शुरुआत करना था. मेरा उद्देश्य है इसी चाय दुकान को एक ब्रांड के तौर पर डेवेलप करूं. इस दिशा में मैंने कदम बढ़ा दिया है. पूरा विश्वास है कि इसमें मुझे कामयाबी मिलेगी.

टैग: बिहार के समाचार, मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here