
[ad_1]
रिपोर्ट- अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. भारत में सेब का उत्पादन आमतौर पर जम्मूकश्मीर, हिमांचल, उत्तराखण्ड समेत ठंडी जलवायु के प्रदेशों में होता है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी अब सेब का उत्पादन के बिहार के इलाकों में भी होने लग गया है. बिहार के विभिन्न इलाकों में प्रगतिशील किसान सेब, अंजीर जैसे फलों की भी खेती कर रहे हैं. ठंडे प्रदेश में उगने वाला सेब अब मुजफ्फरपुर में भी उग रहा है. इसको यहां उगा रहे हैं किसान अविनाश. इनके बागान में सिर्फ सेब ही नहीं, बिना बीज के नींबू, अंजीर और बेल के बौने पौधे भी हैं, जिसमें हर साल फल आ रहे हैं. इसे देखने के लिए रोज दर्जनों लोग आते हैं और अविनाश से खेती की तकनीक सीख कर जाते हैं.
सीएम से लेकर पूर्व राष्ट्रपति भी कर चुके हैं इनकी चर्चा
मुजफ्फरपुर के रेवा रोड में पोखरैरा गांव के पास भटोलिया के रहने वाले अविनाश देशभर के चर्चित किसानों में से एक हैं. अविनाश की प्रगतिशील खेती की चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक कर चुके हैं. अविनाश मुजफ्फरपुर में सिर्फ खेती किसानी ही नहीं करते हैं, बल्कि किसानों को ट्रेनिंग भी देते हैं. सैकड़ों किसान अविनाश से खेती की तकनीक की जानकारी प्राप्त करते हैं. अविनाश का उद्देश्य किसानों को नई तकनीक से अवगत कराना भी है. इस कारण अविनाश हमेशा किसानों से जुड़े रहते हैं.
नौकरी की जगह दी खेती को तरजीह
अविनाश ने पढ़ाई के बाद नौकरी चुनने की जगह खेती-किसानी को तरजीह दी. आज खेती में किए जाने वाले प्रयोग के कारण ही वे देश भर में अपनी पहचान बनाए हुए हैं. उनके बागान में सेब, अंजीर लहलहाते रहते हैं. अविनाश बताते हैं कि हमारा मुजफ्फरपुर भारत से अलग नहीं है. इस देश के किसी भी प्रदेश में जो भी खेती हो सकती है, उन सभी खेती को यहां भी टिशू कल्चर के माध्यम से किया जा सकता है. खेती किसानी के लिए आवश्यक जलवायु कृत्रिम तरीके से विकसित कर हर कुछ संभव किया जा सकता है. वे कहते हैं कि आजकल के युवा खेती-किसानी से दूर जा रहे हैं. मेरा यह भी प्रयास है कि युवाओं को वापस खेती की ओर लौटा कर ला सकूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार
प्रथम प्रकाशित : 11 दिसंबर, 2022, दोपहर 12:20 IST
[ad_2]
Source link