Home Muzaffarpur Muzaffarpur: नई किताब खरीदने के लिए नहीं जुटा पाते थे पैसे, तो संतोष ने खोल ली पुरानी किताबों की दुकान

Muzaffarpur: नई किताब खरीदने के लिए नहीं जुटा पाते थे पैसे, तो संतोष ने खोल ली पुरानी किताबों की दुकान

0
Muzaffarpur: नई किताब खरीदने के लिए नहीं जुटा पाते थे पैसे, तो संतोष ने खोल ली पुरानी किताबों की दुकान

[ad_1]

रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर.
अक्सर लोग जब किसी के घर जाते हैं और उनके शो-केस में बढ़िया-बढ़िया किताबें देखते हैं तो उन्हें पढ़ने को जी लालचने लगता है. लोग किताब मांग भी लेते हैं. कई बार देने वाले पढ़ने के लिए किताब दे तो देते हैं, लेकिन अंदर से उन्हें इस बात का डर भी रहता है कि किताब दोबारा कब उन्हें वापस मिलेगी. यदि आप भी अच्छी किताबें पढ़ने के शौकीन हैं, लेकिन नया खरीदना नहीं चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके काम की है. मुजफ्फरपुर में पानी टंकी रोड स्थित आदित्य बुक कॉर्नर से आप कम कीमत में बेहतरीन पुरानी किताबें खरीद सकते हैं.

आदित्य बुक कॉर्नर के संचालक संतोष कुमार बताते हैं कि कई बार लोगों को पुराने संस्करण की किताबों की जरूरत होती है. नए संस्करण में कई बार सिलेबस में वह बातें नहीं होती, जो लोगों को चाहिए होती है. ऐसे में पुरानी किताब की जरूरत लोगों को महसूस होती है. साथ ही जो लोग नई किताब नहीं खरीद सकते हैं, उनको पुरानी किताब आधी रकम में मिल जाती है. वे बताते हैं कि 1200 रुपए की किताब जब लोगों को 600 रुपए में मिल जाती है तो सीधे 600 रोए का बचत हो जाता है.

पुरानी किताब खरीदते भी हैं संतोष
आदित्य बुक कार्नर के संतोष बताते हैं कि वे पुरानी किताब बेचने के साथ-साथ लोगों से पुरानी किताब खरीदते भी हैं. संतोष ने बताया कि पुरानी किताबों की कीमत लगाते समय कई बातों को ध्यान देना होता है. किताब की पब्लिकेशन और संस्करण भी मायने रखता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर पुरानी कीमतों की कीमत निर्धारित की जाती है. संतोष बताते हैं कि वह इंटर तक पढ़े हैं. उन्हें जब पढ़ाई में दिक्कत आई तो सोचा कि क्यों ना किताबों का ही धंधा किया जाए. संतोष का कहना है कि गरीब परिवार के बच्चे किताबों के अभाव में अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं. ऐसे में उनके लिए पुरानी किताब बहुत मददगार साबित होती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 05 फरवरी, 2023, 16:02 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here