[ad_1]
हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने के दौरान उपद्रवियों ने नीम चौक के पास पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। मामला बढ़ने पर नगर डीएसपी राघव दयाल समेत 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। फिर, लाठीचार्ज की गई। इस दौरान उपद्रवी इधर-उधर भाग कर जान बचाने लगे। थोड़ी देर में एसएसपी जयंतकांत भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशितों को शांत कराया।
एसएसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर एसएसपी जयंतकांत ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए। मामले में एसएसपी ने कहा कि बच्ची गायब थी। उसकी एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी बीच बच्ची का शव पानी में मिला था। सीसीटीवी खंगाला गया था। इसमें पड़ोस की एक महिला बच्ची के साथ दिखी थी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। महिला पारू इलाके की रहने वाली है। पास में ही किराये के मकान में रहती है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।
छठ को लेकर मायके आई थी महिला
दरअसल, सादपुरा नुनफर टोला से गायब चार साल की बच्ची राधिका कुमारी का शव शनिवार को जकरिया कॉलोनी से मिला था। परिजनों का कहना है कि बच्ची की हत्या कर दी गई थी। राधिका की मां ने बताया कि वो सिलीगुड़ी में रहती है। छठ पर्व के दौरान अपने भाई के घर आई थी। दो दिन बाद सिलीगुड़ी वापस जाने वाली थी। इसी दौरान राधिका बाहर दुकान से कुछ सामान खरीदने गई थी। लेकिन, काफी देर होने के बावजूद वो घर नहीं लौटी। वे लोग चिंतित हो गए। बाहर निकलकर खोजबीन शुरू की। मगर राधिका के बारे में पता नहीं लगा। परिजन ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
[ad_2]
Source link