Home Muzaffarpur Muzaffarpur : दौड़ा-दौड़ा कर मारा, जानवरों की तरह रोड पर घसीटा, चार साल की बच्ची का शव मिलने से नाराज थे लोग

Muzaffarpur : दौड़ा-दौड़ा कर मारा, जानवरों की तरह रोड पर घसीटा, चार साल की बच्ची का शव मिलने से नाराज थे लोग

0
Muzaffarpur : दौड़ा-दौड़ा कर मारा, जानवरों की तरह रोड पर घसीटा, चार साल की बच्ची का शव मिलने से नाराज थे लोग

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: चार साल की बच्ची राधिका का शव मिलने के दूसरे दिन आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने अघोरिया बाजार चौक को पूरी तरह जाम कर आगजनी की। बाद में जाम हटाने पहुंची पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सड़क जाम कर लोग कई बाइक सवारों के साथ हाथापाई करने लगे। उनको रोड क्रॉस करने से रोक रहे थे। हंगामा की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर और सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। समझाकर जाम हटाने की कोशिश की तो लोग पुलिस से भी उलझ गए। इसके बाद पुलिसवालों ने जमकर लाठियां बरसाई।

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को पीटा
हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने के दौरान उपद्रवियों ने नीम चौक के पास पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। मामला बढ़ने पर नगर डीएसपी राघव दयाल समेत 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। फिर, लाठीचार्ज की गई। इस दौरान उपद्रवी इधर-उधर भाग कर जान बचाने लगे। थोड़ी देर में एसएसपी जयंतकांत भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशितों को शांत कराया।

एसएसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर एसएसपी जयंतकांत ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए। मामले में एसएसपी ने कहा कि बच्ची गायब थी। उसकी एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी बीच बच्ची का शव पानी में मिला था। सीसीटीवी खंगाला गया था। इसमें पड़ोस की एक महिला बच्ची के साथ दिखी थी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। महिला पारू इलाके की रहने वाली है। पास में ही किराये के मकान में रहती है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।

छठ को लेकर मायके आई थी महिला
दरअसल, सादपुरा नुनफर टोला से गायब चार साल की बच्ची राधिका कुमारी का शव शनिवार को जकरिया कॉलोनी से मिला था। परिजनों का कहना है कि बच्ची की हत्या कर दी गई थी। राधिका की मां ने बताया कि वो सिलीगुड़ी में रहती है। छठ पर्व के दौरान अपने भाई के घर आई थी। दो दिन बाद सिलीगुड़ी वापस जाने वाली थी। इसी दौरान राधिका बाहर दुकान से कुछ सामान खरीदने गई थी। लेकिन, काफी देर होने के बावजूद वो घर नहीं लौटी। वे लोग चिंतित हो गए। बाहर निकलकर खोजबीन शुरू की। मगर राधिका के बारे में पता नहीं लगा। परिजन ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here