[ad_1]
रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. प्रतिभा किसी उम्र का मोहताज नहीं होता, इंसान का जुनून और जज्बा उसे कामयाब बनाता है. ऐसी ही कामयाबी की कहानी लिख रहे मुजफ्फरपुर में बीबी कॉलेजिएट के छात्र दिव्य प्रकाश. 12वीं के इस छात्र को विश्व की सबसे बड़ी स्पेस संस्था नासा ने अपने यहां बुलाने का निमंत्रण भेजा, लेकिन दिव्य प्रकाश वहां नहीं गए. दिव्य प्रकाश का कहना है मुझे अपने देश के लिए कुछ करना है. विदेशों में जाकर काम करने की कोई तमन्ना नहीं है. भारत में भी इसरो जैसी संस्था है, जो अभूतपूर्व कार्य कर रही है. दिव्य प्रकाश कहते हैं कि इन्हीं संस्था के साथ आगे जुड़कर अपने देश के लिए कुछ बड़ा करने की इच्छा है. ‘अभिमन्यु रोवर’ बनाने के इस काम में दिव्य प्रकाश की मदद उनके साथ ही हर्ष और अतुल कर रहे हैं.
दुश्मन को देखकर खुद ही गोली दागने लगेगा अभिमन्यु रोवर
दिव्य प्रकाश बताते हैं कि अभी वह अपने साथी के साथ मिलकर अभिमन्यु रोवर तैयार कर रहे हैं. दिव्य प्रकाश के अनुसार अभिमन्यु रोवर हमारे देश के लिए वरदान साबित होगा. दिव्य का कहना है कि वह एक ऐसा रोबोट तैयार कर रहे हैं, जो दुश्मन को देखकर खुद-ब-खुद गोली और बम की बौछार करने लगेगा. ऐसा होने से भारत की सीमा व सेना और शक्तिशाली होंगे. देव प्रकाश कहते हैं कि उन्होंने नासा से मिले ऑफर को ठुकरा दिया है. जल्द ही उनका रोवर बनकर तैयार होगा, जो भारतीय डिफेंस के लिए एक बड़ा हथियार बनेगा.
प्रोजेक्ट तैयार करने में स्कूल के शिक्षक करते हैं आर्थिक मदद
दिव्य प्रकाश मुजफ्फरपुर के बीबी कॉलेजिएट के विद्यार्थी हैं. इस विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार राय कहते हैं कि दिव्य प्रकाश को बुलाने के लिए नासा से स्कूल में ई-मेल आया था. लेकिन उसकी चाहत भारत में रहकर काम करने की है. प्रोजेक्ट में पैसे घटने पर स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपने पास से पैसे लगाकर कई बार उसकी मदद भी की है.
विज्ञान शिक्षक भाग्य नारायण बताते हैं कि वह बहुत ही प्रतिभावान विद्यार्थी है, ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ाने में गर्व की अनुभूति होती है. भाग्य नारायण कहते हैं कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दिव्य प्रकाश एक दिन पूरे राष्ट्र का मान बढ़ाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार
प्रथम प्रकाशित : 23 दिसंबर, 2022, शाम 4:38 बजे IST
[ad_2]
Source link