
[ad_1]
रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर.एक पिता के दो संतान जब एक साथ किसी एक ही परीक्षा में सफलता हासिल करे तो इससे बढ़कर खुशी क्या हो सकती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मुजफ्फरपुर के अपूर्व प्रियदर्शी और अर्णव प्रियदर्शी ने. दोनों भाइयों ने एक साथ जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता पाई है. पेशे से हेडमास्टर अनिल कुमार सिन्हा के जुड़वा बेटे अपूर्व प्रियदर्शी और अर्णव प्रियदर्शी ने जेईई मेंस की परीक्षा में एक साथ सफलता प्राप्त की है. अर्णव को जेईई मेंस की परीक्षा में 99.74 पर्सेंटाइल और अपूर्व प्रियदर्शी को 99.51 पर्सेंटाइल आया. जुड़वा भाइयों के जन्म में 5 मिनट का अंतराल था. अपूर्व बड़ा और अर्णव छोटा है.
अपूर्व और अर्णव बताते हैं, दोनों ने ही इस बार के आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. दोनों भाई बताते हैं कि वह तकरीबन 8 से 10 घंटा प्रतिदिन सेल्फ स्टडी करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल का सहारा लिया और मेंस की परीक्षा में सफलता पाई. अभी अपूर्व और अर्णव दोनों ही एडवांस परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. आगे चलकर या दोनों भाई आईआईटी में दाखिला के साथ कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहते हैं.
खान-पान और पहनावा भी एक जैसा पसंद करते हैं दोनों
अपूर्व और अर्णव के पिता अनिल कुमार सिन्हा बताते हैं कि बचपन से ही दोनों भाई पढ़ने में मेहनती और लगनशील रहे हैं. दोनों की पसंद भी लगभग एक जैसी ही है. दोनों भाइयों को खाने में पनीर चिल्ली और चिकन पसंद है. अनिल सिन्हा बताते हैं कि खानपान के साथ दोनों ही भाई पहनावे भी एक तरह का ही पसंद करते हैं. कई बार तो ऐसा हुआ है कि दोनों ने एक ही डिजाइन का कपड़ा पसंद किया है.
परमेश्वर को धन्यवाद…
अनिल सिन्हा अपने बच्चों की सफलता के लिए परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं. वे कहते हैं कि यह सब ईश्वर की विशेष कृपा से संभव हुआ है. वरना दोनों को साथ में सफलता मिलना उनके लिए साधारण बात नहीं है. इससे बड़ी खुशी भी नहीं हो सकती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: जेईई मेन परीक्षा, जी मुख्य परिणाम
पहले प्रकाशित : 10 फरवरी, 2023, 09:45 IST
[ad_2]
Source link