
[ad_1]
शराब तस्करी की फैक्ट्री!
मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेदर कलस्टर में पालना घर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके बावजूद शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि मात्र मुख्यमंत्री के जाने के 24 घंटे बाद ही उसी बेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री को शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। जिसकी सूचना शुक्रवार को बेला थाना पुलिस को मिली।
Muzaffarpur: ट्रक में ऊपर से आलू और भूसा मगर अंदर शराब, पुलिस की आंखें भी फटी रह गई, Watch Video
ऐन मौके पर पुलिस की दस्तक
बेला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी ने दलबल के साथ जब फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां से एक ट्रक, 4 पिकअप और दो ऑटो पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब से भरा पाया। जिसके बाद पुलिस बल ने फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में छानबीन की तो पहले से स्टॉक किया हुआ विदेशी शराब के सैकड़ों कार्टन बरामद हुए। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में शराब मिलने पर आसपास के फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया।
अब फैक्ट्री मालिक की तलाश
थानाध्यक्ष नीरू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेला फेज वन के एक फैक्ट्री में अवैध विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिसके आधार पर की गई छापेमारी में एक ट्रक के साथ कई छोटी-छोटी गाड़ियों में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। पूरे मामले में फिलहाल फैक्ट्री मालिक की शिनाख्त की जा रही है।
शराब के साथ आलू और भूसा
पंजाब नंबर के इस ट्रक पर शराब के साथ आलू और भूसा लदा था। बीच में शराब के कार्टन छिपाए गए थे। शराब को दूसरे इलाकों में खपाने के लिए पिकअप और टैम्पू मंगाई गई थी। उस पर पहले भूसा फिर शराब रखी जा रही थी। अनुमान के मुताबिक जब्त शराब की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
[ad_2]
Source link