Home Muzaffarpur Muzaffarpur: जिसे लोग समझते थे कचड़ा, बबिता उससे बनाती हैं गुलदस्ता, अब मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

Muzaffarpur: जिसे लोग समझते थे कचड़ा, बबिता उससे बनाती हैं गुलदस्ता, अब मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

0
Muzaffarpur: जिसे लोग समझते थे कचड़ा, बबिता उससे बनाती हैं गुलदस्ता, अब मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

[ad_1]

अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के सिहो गांव की बबिता गुप्ता को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने ‘स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023’ से सम्‍मानित किया. बबिता देवी को यह पुरस्कार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन श्रेणी में मिला है. दरअसल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023’ के लिए पूरे देश भर से स्वच्छता एवं पेयजल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं से ऑनलाइन नामांकन मांगे थे. इसमें अकेले बिहार से 130 महिलाओं ने नामांकन किया था. लेकिन मुजफ्फरपुर से जुड़ी बबीता देवी को अंतिम रूप से इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

शुरुआत में लोग नहीं समझ पाते थे काम
बबिता बताती हैं कि जब वह शुरुआती दिनों में कचड़ा से गुलदस्ता बनाने का काम करती थी, तो लोग नहीं समझते थे. लेकिन पुरस्कार मिलने के बाद लोगों का नजरिया बदल गया है. बबिता बताती हैं कि वह कचड़ा से गुलदस्ता, पैदान और परदा, गेट समेत कई चीज बनाती है. वह बताती हैं कि अब तो प्लास्टिक और पन्नी से सजावट के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ गई है. शादी-ब्याह जैसे समारोह के लिए लोग खरीदारी करते हैं.

‘राष्ट्रपति ने अन्य महिलाओं को प्रेरित करने को कहा’
बबीता गुप्ता ने बताया कि देश की राष्ट्रपति ने उन्हें पुरस्कार देने के साथ-साथ सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस काम को जारी रख कर अधिक से अधिक महिलाओं को बेकार की प्लास्टिक से कारगर चीजों बनाने के लिए प्रेरित करें. बबीता को ट्रेनिंग देने वाली संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के विश्वास भारती ने बताया कि उनकी संस्था जीविका से जुड़ी महिलाओं को प्लास्टिक अवशेष से सजावट की चीजें बनाने की ट्रेनिंग दे रही है.

ऐसे में बबीता के कार्य की सराहना और सम्मान मिलने से संस्था का भी हौसला और बढ़ गया है. श्रीभारती बताते हैं कि अधिक से अधिक महिलाओं को प्लास्टिक के कचरे से कारगर चीजें बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि प्लास्टिक कचरे का सही प्रबंधन हो सके.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here