
[ad_1]

कंटेनर चालक ने पुलिस की गाड़ी को रौंदा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ऑटो लदे कंटेनर ट्रक की चोरी कर भाग रहे शातिरों ने पुलिस की गश्ती गाड़ी उड़ा दिया, जिसमें एक हवलदार की मौत हो गई। जबकि एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल है।
दरअसल, मामला जिले के सरैया थाना क्षेत्र का है। शनिवार देर रात चोरों ने ऑटो लादे कंटेनर गाड़ी की चोरी कर फरार हो गए। कंटेनर छपरा की ओर से आ रही थी। चोरी की सूचना पर पुलिस अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चला रही थी, जिसके बाद देर रात सरैया थाना पुलिस को इस कंटेनर पर नजर पड़ी। उसके बाद सरैया थाना की पुलिस कंटेनर को रुकने का इशारा किया, लेकिन जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक कंटेनर चालक ने पुलिस गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। मौके पर ही एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। उसके बाद बचे हुए पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना अपने अधिकारियों को दी, जिसके बाद कई थानों के टीम ने मिलकर चोर को कंटेनर के साथ धर दबोचा।
वहीं, मामले में पूछे जाने पर सरैया थाना अध्यक्ष ने बताया कि देर रात सूचना प्राप्त हुई थी कि करजा थाना क्षेत्र से एक ऑटो लदा कंटेनर ट्रक की चोरी हो गई है, जिसके बाद देर रात गस्ती गाड़ी को एक कंटेनर पर नजर पड़ी। उसके बाद कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन जो अपने आप को पुलिस से गिरता देख पुलिस गाड़ी को ही जबरदस्त टक्कर मार दी। एक पुलिस पदाधिकारी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद सूचना मिलते ही सरैया थाना की पुलिस टीम और करजा थाना की पुलिस ने मिलकर करजा थाना क्षेत्र से ऑटो लदा कंटेनर को चोर के साथ कन्टेर को धर दबोचा है। गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link