Home Muzaffarpur Muzaffarpur: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया रविंद्र राय, गैंगस्टर राजा ठाकुर मर्डर केस में थी तलाश, Watch Video

Muzaffarpur: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया रविंद्र राय, गैंगस्टर राजा ठाकुर मर्डर केस में थी तलाश, Watch Video

0
Muzaffarpur: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया रविंद्र राय, गैंगस्टर राजा ठाकुर मर्डर केस में थी तलाश, Watch Video

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: हत्या, लूट, छिनतई, जैसे संगीन अपराध को अंजाम देकर बड़े आराम से अपराधी अपने आशियाने में रहता था। अपने रैन बसेरा में गुर्गों के साथ आराम फरमा ही रहा था कि पुलिस ने धावा बोल दिया। अहियापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके का कुख्यात अपराधी रविंदर राय अपने गुर्गों के साथ एक बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने इस इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी।

छापेमारी की भनक रविंदर राय को लग गई, फिर क्या था उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अपराधी और पुलिस के बीच खूब लुकाछिपी हुई। आखिरकार रविंद्र राय को पुलिस ने दबोच लिया। अपने साथी को गिरफ्तार होता देख रविंद्र के गुर्गों ने तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस वाले भी तालाब में कूद कर तीन और अपराधी को दबोच लिया। चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चला दिया लेकिन गैग के और अपराधी मौके से फरार हो गए।

गोलीबारी की घटना में अहियापुर थानेदार अरुण सिंह, सब इंस्पेक्टर विनोद दास समेत कई पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गए। पुलिस पर फायरिंग की सूचना पर डीएसपी टाउन राघव दयाल भी मौके पर पहुंच गए। जिस घर में रविंद्र राय ने अपना आशियाना बनाया हुआ था, वहां से पुलिस ने कई हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की मानें तो ये वही रविंद्रर राय है जिसने अहियापुर का कुख्यात राजा ठाकुर की हत्या की थी।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here