Home Muzaffarpur Muzaffarpur: आनंद मोहन की तरह सहूलियत मिलने के बाद भी जेल से रिहा नहीं होगा विजय सिंह, जानें क्यों

Muzaffarpur: आनंद मोहन की तरह सहूलियत मिलने के बाद भी जेल से रिहा नहीं होगा विजय सिंह, जानें क्यों

0
Muzaffarpur: आनंद मोहन की तरह सहूलियत मिलने के बाद भी जेल से रिहा नहीं होगा विजय सिंह, जानें क्यों

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार की ओर से जेल मैनुअल में बदलाव के बाद भले ही बाहुबली आनंद मोहन जेल से बाहर आ गए हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर जेल में कैद एक कैदी इस सहूलियत के दायरे में आने के बाद भी रिहा नहीं हो सका है। दरअसल इस कैदी के ऊपर कैद के साथ 10 हजार रुपये का जुर्माना भी है। जुर्माने की राशि जमा नहीं होने के चलते जेल अफसरों ने कैदी को रिहा करने से मना कर दिया है।बिहार सरकार की ओर से जेल नियम में किए गए बदलावा के तहत बिहार के विभिन्न कारागार से 27 बंदियों को रिहा करने का नोटिफिकेशन कर दिया गया, लेकिन मुजफ्फरपुर के केंद्रीय कारा में सजा काट रहे विजय कुमार उर्फ मुन्ना सिंह जो मूल रूप से दरभंगा जिले का रहने वाला है।

दरभंगा जिले के हायाघाट क्षेत्र में हत्या और आर्म्स एक्ट में उसे सजा हुई थी, जिसमें कोर्ट ने हत्या के केस में उम्रकैद और 5000 रुपये जुर्माना और आर्म्स एक्ट में 5000 रुपये जुर्माना लगाया गया था। कुल मिलाकर जुर्माने की राशि 10000 रुपये थी। सरकार की ओर से संशोधित कानून के तहत रिहा करने की सूची में शामिल विजय सिंह को फिलहाल मुजफ्फरपुर केंद्रीय कार्य से रिहा नहीं किया गया है। वह सिर्फ इसलिए कि उनकी ओर से माननीय न्यायालय से सुनाई गई सजा का 10000 रुपये आर्थिक दंड की राशि जमा नहीं की गई थी। इस बात की पुष्टि केंद्रीय कारा के सुपरिटेंडेंट बृजेश मेहता ने की है। उन्होंने कहा कि आर्थिक दंड की राशि जमा करने के उपरांत ही उन्हें छोड़ा जाएगा।

Video: ‘जेल का फाटक खुल गया…शेर हमारा छूट गया’, Anand Mohan के समर्थकों को सुनिए

बता दें कि बिहार सरकार की ओर से राज्य दंड आदेश परिहार परिषद की बैठक के बाद कानून में संशोधन किया गया। इसका लाभ बिहार के विभिन्न जिलों में विभिन्न संगीन अपराधों में सजा काट रहे 27 सज़ावार बंदी को इसका लाभ मिला। इसके बाद आरजेडी के विधायक चेतन आनंद के पिता आनंद मोहन का नाम सुर्खियां में है। आनंद मोहन पर गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी रहे हैं। तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या एक तत्कालीन बाहुबली की अर्थी जुलूस के दौरान मुजफ्फरपुर के खबरा से खदेड़ कर गोबरसही के समीप कर दी गई थी।
Anand Mohan: आनंद मोहन की रिहाई का काउंटडाउन शुरू, कभी भी जेल से आ सकते हैं बाहरबताया जाता है कि तत्कालीन गोपालगंज के डीएम किसी काम को निपटाने के बाद उसी क्रम में अर्थी जुलूस के दौरान उग्र भीड़ ने खदेड़ना शुरू कर दिया, जिसमें वह दोबारा शहर की तरफ भागे थे। इस घटना में चालक और गार्ड भी घायल हुए थे, लेकिन डीएम साहब की हत्या कर दी। इस हत्या का आरोप आनंद मोहन के साथ-साथ बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत कई के ऊपर लगी थी।

आनंद मोहन को इस केस में फांसी की सजा हो गई थी, लेकिन सक्षम ऊपरी न्यायालय से फांसी की सजा उम्र कैद में तब्दील कर दी गई। तब से उम्र कैद की सजा सहरसा जेल में काट रहे थे इसे भी तो सरकार के संशोधित नियम के तहत उनको भी इसका फायदा मिल गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here